किस की शुरुआत किसने की ? ऑक्सफोर्ड रिसर्च में उजागर हुआ 2 करोड़ साल पुराना चौंकाने वाला सच

ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की एक नई स्टडी ने बताया है कि वानरों में करीब 2 करोड़ साल पहले ही किस करने का एक्ट शुरू हो गया था।
इस तस्वीर में एक लड़का और लड़की किस करते हुए दिख रहे है, और इस में लड़की के बाल भूरे रंग का है और इन दोनों ने सफ़ीद रंग का कपड़ा पहना है
ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की एक नई स्टडी ने बताया है कि वानरों में करीब 2 करोड़ साल पहले ही किस करने का एक्ट शुरू हो गया था। Pexels
Published on
Updated on
2 min read

अगर हम कहे कि किस करना पहले वानरों ने शुरू किया था तो क्या आप मेरी इस बार पर विश्वास करोगे ? जिसे हम इंसान का एक रोमैंटिक (Romantic) , आकर्षण, स्नेह, सम्मान वाला भावना समझते है वो सिर्फ हम इंसानों में ही नहीं है, ऐसी भावना जानवरों में भी होती है, और आज इसी की एक खोज की गयी है जिसमें ये दावा किया गया है की सबसे पहले हम इंसानो ने नहीं बल्कि एक वानर से किस करने की प्रक्रिया को शुरू किया था ,

किस करने की शुरआत कैसे हुयी थी ?

ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) की एक नई स्टडी (New Study) ने बताया है कि वानरों में करीब 2 करोड़ साल पहले ही किस करने का एक्ट शुरू हो गया था। इतना ही नहीं स्टडी में यह भी पाया गया कि निएंडरथल (Neanderthal), जो मनुष्य के बहुत करीब माने जाते थे वो भी किस किया करते थे। रिसर्चर्स ने अलग- अलग वानरों के फैमिली का अध्यन किया और जानने की कोशिस कि की क्या ये लोग भी मनुष्य की तरह किस करते है? इस स्टडी में पाया गया कि वानर (Ape) भी हल्के मुँह से किस करते है, और किस करने का यह व्यवहार करीब 21.5 से 16.9 करोड़ साल पुराना है।

इस तस्वीर में दो बंदर एक साथ बैठकर किस करते हुए नज़र आ रहे है, एक दूसरे को पकड़ कर, साथ ही ये दोनों पेड़ के कटे हुए जगह पर बैठे है
रिसर्चर्स ने अलग- अलग वानरों के फैमिली का अध्यन किया और जानने की कोशिस कि की क्या ये लोग भी मनुष्य की तरह किस करते है?Pexels

किसिंग किसे कहते है

शोधकर्ता (Researcher) के मुताबिक किसिंग एक नॉन-एग्रेसिव, माउथ-टू-माउथ कॉन्टैक्ट है जिसमें होंठ या मुंह हिलता है और कोई फ़ूड ट्रांसफर (Food Transfer) जैसी प्रक्रिया नहीं होती है। इसमें किसी को मुँह से खाना खिलाना, 'किस-फाइटिंग' और कुत्ते का चेहरा चाटने जैसी प्रक्रिया भी शामिल नहीं है। लेकिन एक किस में इंसानों के गहरे किस से लेकर बंदरों के बीच हल्की किस तक के सारे एक्ट शामिल है।

किस की परिभाषा क्या है?

किस (Kiss) मतलब किसी व्यक्ति, जानवर या चीज़ को अपने होंठों से हल्के से छूना होता है। इसके मायने हर जगह और संस्कृति में अलग-अलग हो सकते हैं। जगह और परिस्थिति के हिसाब से किस प्यार, रोमांस, स्नेह, सम्मान, शुभकामना या अभिवादन जैसी कई भावनाएँ दिखती है। कुछ जगहों पर तो किस किसी धार्मिक (Religious) प्रक्रिया का भी हिस्सा होता है, जहाँ इसे किसी व्यक्ति को सम्मान देना, भक्ति या किसी खास रस्म को दर्शाने के लिए किया जाता है।

शादी से पहले सेक्स : कितना फायदा, कितना नुकसान ? सच जानकर चौंक जाएंगे !

किस करने से क्या होता है ?

किस करने का एक्ट बहुत ही सीधा और सरल है, लेकिन इसके फायदे बहुत है, किस करना एक पॉजिटिव एक्ट (Positive Act) मना जाता है, अगर कोई सामने वाला इंसान असहज न महसूस करे तब। कई एक्सपर्ट्स (Experts) तो ये भी बताते है कि किस करने से 2 से 26 कैलोरी कम हो जाती है। अगर आप फॅमिली या फ्रेंड को किस करते है या एक छोटे से बच्चे को भी तो ये एक्ट आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ (Mental Health) के लिए बहुत अच्छा होता है। किस करना डिप्रेशन जैसी समस्या को भी काम करता है।

इस तस्वीर में एक लड़का और लड़की किस करते हुए दिख रहे है, और इस में लड़की के बाल भूरे रंग का है और इन दोनों ने सफ़ीद रंग का कपड़ा पहना है
बड़ा लिंग, पोर्न और पुलिंग आउट – सेक्स की 8 सबसे बड़ी भ्रांतियाँ

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com