ब्लॉग

कोरोना से सांस लेने में दिक्कत दिल से जुड़ी बीमारी का संकेत

NewsGram Desk

वैसे तो खांसी और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण कोविड-19(COVID-19) को ऐसा प्रतीत कर सकते हैं कि यह ज्यादातर फेफड़ों की बीमारी है। हालांकि, जो लोग कोरोनवायरस(Coronavirus) को अनुबंधित करते हैं, उनके दिल(Heart) को भी लंबे समय तक नुकसान हो सकता है, ऐसा आज प्रकाशित एक अध्ययन से पता चला।

बेल्जियम के शोधकर्ताओं ने बताया कि एक तिहाई से अधिक लोगों को दिल या फेफड़ों की बीमारी का कोई इतिहास नहीं था, जिन्हें कोविड -19 के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के एक साल बाद भी सांस लेने में तकलीफ हुई।

उनके विश्लेषण से पता चला कि असामान्य हृदय क्रिया स्वतंत्र रूप से सांस की लगातार कमी से जुड़ी थी, जिसे डिस्पेनिया के रूप में जाना जाता है।

ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी वेक्सनर मेडिकल सेंटर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सौरभ राजपाल ने हेल्थलाइन को बताया, "फेफड़े और दिल की दोनों समस्याएं सांस की तकलीफ का कारण बन सकती हैं।" "यह अध्ययन याद दिलाता है कि हम इस वायरस को हल्के में नहीं ले सकते हैं और हृदय पर इसके दीर्घकालिक प्रभावों का अध्ययन करने की आवश्यकता है।"

निष्कर्ष स्पिरोमेट्री सांस परीक्षण और छाती की गणना टोमोग्राफी (सीटी) स्कैन पर फेफड़ों के कार्य का आकलन करने के लिए, कार्डियक अल्ट्रासाउंड और मायोकार्डियल वर्क नामक एक नई इमेजिंग तकनीक पर आधारित थे जो हृदय समारोह पर अधिक सटीक जानकारी प्रदान करता है।

शोध "यह समझाने में मदद कर सकता है कि लंबे कोविड वाले कुछ रोगियों को एक साल बाद भी सांस लेने में तकलीफ क्यों होती है और यह संकेत मिलता है कि यह हृदय के प्रदर्शन में कमी से जुड़ा हो सकता है," डॉ मारिया-लुइजा लुचियन, एक अध्ययन लेखक और विश्वविद्यालय में एक हृदय रोग विशेषज्ञ अस्पताल ब्रसेल्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा।

एक अध्ययन में पता चला है की कोरोना से ह्रदय सम्बंधित रोग भी हो सकते हैं। (Wikimedia Commons)

यह शोध यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी के वैज्ञानिक सम्मेलन यूरोइको 2021 में प्रस्तुत किया गया था। इसे अभी तक सहकर्मी-समीक्षा या प्रकाशित नहीं किया गया है।

शोधकर्ताओं ने क्या खुलासा किया

अध्ययन में पिछले दिल या फेफड़ों की बीमारी के बिना 66 प्रतिभागियों को शामिल किया गया था, जिन्हें यूनिवर्सिटी अस्पताल ब्रसेल्स में मार्च और अप्रैल 2020 के बीच कोविड-19 के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शोधकर्ताओं ने पाया कि निदान के एक साल बाद 23 प्रतिभागियों (35 प्रतिशत) को सांस की तकलीफ थी।

लुचियन ने कहा, "हृदय के अल्ट्रासाउंड द्वारा दिल के कार्य को विस्तार से देखने पर, हमने सूक्ष्म असामान्यताएं देखीं जो निरंतर सांस फूलने की व्याख्या कर सकती हैं।"

"लंबे कोविड-19 वाले रोगियों में हृदय समारोह असामान्यताओं की शुरुआती पहचान के लिए मायोकार्डियल वर्क एक नया इकोकार्डियोग्राफिक उपकरण हो सकता है, जिन्हें अधिक लगातार और दीर्घकालिक हृदय निगरानी की आवश्यकता हो सकती है।

"विभिन्न कोविड-19 वेरिएंट सहित भविष्य के अध्ययन और टीकाकरण के प्रभाव की आवश्यकता है ताकि इस बीमारी के दीर्घकालिक विकास और संभावित हृदय संबंधी परिणामों पर हमारे परिणामों की पुष्टि हो सके।"

मेडस्टार हेल्थ में हमारे कोविड रिकवरी प्रोग्राम के निदेशक डॉ. एरिक विसोट्ज़की ने हेल्थलाइन को बताया कि सांस की तकलीफ लंबे समय तक रहने वाले कोविड-19 का सबसे आम लक्षण है और हृदय संबंधी समस्याएं "बचे लोगों के बीच एक अपेक्षाकृत सामान्य चिंता है।"

उन्होंने कहा कि दिल की धड़कन और सीने में दर्द लंबी दूरी की कोविड-19 के कुछ लक्षण हैं जो विशेष रूप से हृदय से संबंधित हैं, फेफड़े से नहीं। हालाँकि, कोविड-19 संबंधित नैदानिक परीक्षण, आमतौर पर फेफड़ों के मुद्दों पर केंद्रित होता है।

"हृदय से संबंधित स्थितियां हमारे विचार से अधिक सामान्य हो सकती हैं क्योंकि हमेशा काम नहीं होता है," विसोट्ज़की ने कहा।

Input-IANS; Edited By- Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत

अरब में बन गया एक नया धर्म, जानें आखिर किस आधार पर बनाया जाता है धर्म?

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए इस प्रकार करें पूजा

यदि चुनाव के दौरान ही किसी प्रत्याशी की हो जाए मौत, तब क्या होगा इसके बाद?