ब्लॉग

पूर्व मध्य रेलवे ने स्क्रैप बेचकर की 154.03 करोड़ रुपये की कमाई

NewsGram Desk

पूर्व मध्य रेलवे(East Central Railway) ने स्क्रैप(Scrap) निपटने के क्षेत्र में विश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है। पूर्व मध्य रेलवे ने स्क्रैप बेचकर वर्ष 2021-22 के नवंबर माह तक (अप्रैल, 2021 से नवंबर, 2021) स्क्रैप बिक्री से 154.03 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की है। रेलवे बोर्ड द्वारा पूर्व मध्य रेलवे को स्क्रैप बेचकर 240 करोड़ की कमाई करने का लक्ष्य दिया गया था।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे को वर्ष 2021-22 के लिए निर्धारित लक्ष्य 240 करोड़ रुपए की तुलना में तीन दिसंबर तक स्क्रैप बिक्री से 158.4 करोड़ रुपए प्राप्त हुए, जो इस तिथि तक के लिए निर्धारित लक्ष्य 149 . 93 करोड़ रुपए की तुलना में 5.47 प्रतिशत अधिक है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से पूर्व मध्य रेल का भारतीय रेल के क्षेत्रीय रेलों में स्क्रैप बिक्री से प्राप्त आय के मामले में हमेशा अग्रणी स्थान पर रहा है।

रेलवे बोर्ड द्वारा पूर्व मध्य रेलवे को स्क्रैप बेचकर 240 करोड़ की कमाई करने का लक्ष्य दिया गया था। (IANS)

कुमार ने बताया कि वर्ष 2019-20 में रेलवे बोर्ड द्वारा पूर्व मध्य रेल को स्क्रैप बिक्री से प्राप्त आय के दिए गये लक्ष्य 220 करोड़ रुपए की तुलना में 228.40 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया।

इसी तरह वर्ष 2020-21 में रेलवे बोर्ड द्वारा पूर्व मध्य रेल को स्क्रैप बिक्री से प्राप्त आय के दिये गये लक्ष्य 230 करोड़ रुपए की तुलना में 307.03 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया जो दिये गये लक्ष्य से 33.47 प्रतिशत ज्यादा था ।

Input-IANS; Edited By- Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान