ब्लॉग

पहली बार जीएसटी उपकर संग्रह 10 हजार करोड़ के पार

NewsGram Desk

कोरोना(Covid-19) के कारण प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था(Economy) अब अपने नए दौर से उबर रही है। इसी बीच अर्थव्यवस्था क्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आई है। दअरसल, भारत का जीएसटी संग्रह(GST collection) फरवरी 2022 में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 133,026 करोड़ रुपये हो गया। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

वित्त मंत्रालय(Finance Ministry) ने एक बयान में कहा, कुल 1,33,026 करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व संग्रह में सीजीएसटी(CGST) 24,435 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, आईजीएसटी(IGST) 67,471 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर संग्रह किए गए 33,837 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,340 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर संग्रह किए गए 638 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।

सरकार(Government) ने आईजीएसटी से 26,347 करोड़ रुपये का सीजीएसटी और 21,909 करोड़ रुपये का एसजीएसटी में निपटान किया है। फरवरी 2022 के महीने में नियमित निपटान के बाद केन्द्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 50,782 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 52,688 करोड़ रुपये रहा। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि 28 दिनों का महीना होने के कारण फरवरी में आम तौर पर जनवरी की तुलना में कम राजस्व प्राप्त होता है।

फरवरी 2022 के दौरान इस अधिक वृद्धि को आंशिक लॉकडाउन(Lockdown), सप्ताहांत और रात के कर्फ्यू एवं ओमिक्रॉन(Omicron) लहर के कारण विभिन्न राज्यों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों के संदर्भ में भी देखा जाना चाहिए, जो 20 जनवरी के आसपास चरम सीमा पर थे। ऐसा पांचवीं बार हुआ है जब जीएसटी(GST) संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है। जीएसटी लागू होने के बाद से, पहली बार जीएसटी उपकर संग्रह 10,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है, जो कुछ प्रमुख क्षेत्रों, विशेष रूप से ऑटोमोबाइल बिक्री में रिकवरी होने का सूचक है।

मंत्रालय(Finance Ministry) के अनुसार, फरवरी 2022 के महीने के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में संग्रह किए गए जीएसटी राजस्व से 18 प्रतिशत और फरवरी 2020 में जीएसटी राजस्व से 26 प्रतिशत अधिक है। इस महीने के दौरान, वस्तुओं के आयात से प्राप्त राजस्व 38 प्रतिशत अधिक रहा और घरेलू लेन-देन से प्राप्त राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।

lnput : आईएएनएस ; Edited by Lakshya Gupta

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

बिग बी को 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से किया गया सम्मानित, इस दौरान छलक गए उनके आंखों से आंसू

टैक्स पर मच रहा है बवाल, क्या अब भारत में लागू होने वाला है इन्हेरिटेंस टैक्स?

बहरामपुर सीट के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने इलेक्शन कमीशन से किया चुनाव स्थगित करने की अपील

गर्मी में घूमने के लिए शिलांग है एक अच्छा विकल्प, इस समय यहां रहता है शानदार मौसम

किस आधार पर नामांकन पत्र को किया जाता है रद्द ? जानिए क्या है प्रस्तावक की भूमिका