रीयल-टाइम भुगतान से बढ़ेगी भारत की जीडीपी! 
ब्लॉग

तीसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर वार्षिक आधार पर 5.4 प्रतिशत रही

NewsGram Desk

कोरोना संक्रमण(Covid Period) के प्रसार को रोकने के लिये लगाये गये प्रतिबंधों की वजह से सुस्त पड़ी आर्थिक गतिविधियों के कारण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी(GDP) विकास दर वार्षिक आधार पर 5.4 प्रतिशत रही।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय(NSO) द्वारा सोमवार को जारी अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी(GDP) के 38.22 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 36.26 लाख करोड़ रुपये था।

जीडीपी(GDP) विकास दर के 5.4 प्रतिशत रहने के कारण जीडीपी विकास वृद्धि अनुमान को पहले के 9.2 प्रतिशत से घटाकर दूसरे अग्रिम अनुमान में 8.5 प्रतिशत कर दिया गया है। चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों की तुलना में दिसंबर 2021 में समाप्त तीसरी तिमाही में जीडीपी की विकास की दर धीमी हो रही है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 20.3 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 8.5 प्रतिशत थी।भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 5.4 फीसदी की दर से बढ़ा है। एनएसओ(NSO) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। हालांकि जीडीपी तमाम अनुमानों से कम रही है, क्योंकि इससे पहले दूसरी तिमाही में जीडीपी में 8.4 फीसदी की बढ़त देखी गई थी।

lnput : आईएएनएस ; Edited by Lakshya Gupta

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

जब न थे डॉक्टर या हॉस्पिटल, तब कैसे हुई थी प्लास्टिक सर्जरी?

आमिर की शादी और मियांदाद का छक्का: एक दिन, दो कहानियां !

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!