ब्लॉग

“रैपर बना तो यह ज़रूर खरीदूंगा…”,एमिनेम ने बताई अपने बचपन की सबसे बड़ी इच्छा

NewsGram Desk

रैपर एमिनेम (Eminem) टेप इकट्ठा किया करते थे लेकिन उन्होंने बताया कि जब वो बच्चे थे उनके पास हर वो टेप खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे जिसे वह खरीदना चाहते थे। फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक एमिनेम (Eminem) ने एप्पल म्यूजिक डीजे जेन लोव को बताया, "मेरे पास अभी जो कुछ है उसे पाने में मुझे तीन साल लग गए, क्योंकि कुछ टेप खोजना दूसरों की तुलना में कठिन है। क्योंकि जब मैं बच्चा था, तब मेरे पास हर वो टेप खरीदने के लिए पैसे नहीं थे जो मैं खरीदना चाहता था।"

एमिनेम (Wikimedia Commons)

रैपर ने आगे कहा, "तो आमतौर पर मैं रिकॉर्ड टाइम नाम की जगह पर जाता था और हफ्तों पहले खरीदे गए टेप को बेचकर नया टेप लेकर बाहर आता था।"

एमिनेम (Eminem) ने साझा किया कि वह और उनके दोस्त बारी-बारी से टेप खरीदते थे।

उन्होंने कहा, "और ऐसा होता था कि अब इस टेप को खरीदने की आपकी बारी है और मैं इसे डब करता हूं और फिर अगले टेप को खरीदने की बारी मेरी होगी। लेकिन मैं खुद से कहता था, अगर मैं कभी भी रैपर बना तो मैं हर वो टेप खरीदूंगा जो मैं हमेशा से खरीदना चाहता था। और अब उन टेप को अपने पास देखना मुझे भावुक कर देता है।" (आईएएनएस)

बिहार: मुजफ्फरपुर में महिलाओं ने रखा जितिया का निर्जला व्रत, की पूजा-अर्चना

ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : पहलगाम हमले के पीड़ितों और सेना को समर्पित है जीत, पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद बोले सूर्यकुमार यादव

भारत का लोकतंत्र - दुनिया की सबसे बड़ी ताक़त या चिंता का विषय ?

15 सितंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

सूर्यकुमार यादव : भारत के 'मिस्टर 360', जिन्होंने टी20 क्रिकेट में जलवा बिखेर दिया