ब्लॉग

ओडिशा में 6 मंदिरों की जमीन पर अवैध कब्जा : कैग

NewsGram Desk

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने मार्च 2020 के समाप्त हुए वर्ष के लिए सामान्य और सामाजिक क्षेत्र पर अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि ओडिशा में छह मंदिरों (temples) की 4,500 एकड़ से अधिक भूमि पर अतिक्रमण है। CAG ने राज्य के 13 मंदिरों (temples) के अभिलेखों का लेखा-जोखा किया और पाया कि इन मंदिरों की कुल 12,767.679 एकड़ भूमि में से केवल 5,749.464 एकड़ (45.03 प्रतिशत) उनके कब्जे में थी और 35.28 प्रतिशत भूमि अतिक्रमण के तहत थी।

रिपोर्ट के अनुसार देबत्तर ढेंकनाल की सबसे ज्यादा 4,030.78 एकड़ जमीन पर कब्जा है। इसी तरह जगन्नाथ बल्लव मठ की 296.664 एकड़, ठाकुर महल की 139.330 एकड़, श्री लिंगराज मंदिर की 36.370 एकड़, मां मंगला मंदिर की 0.070 एकड़ और मां समलेश्वरी मंदिर की 0.657 एकड़ जमीन पर कब्जा है।

शेष सात ऑडिट किए गए मंदिरों (temples) में, चार मामलों में किसी भी भूमि पर अतिक्रमण (Land Encroachment) नहीं पाया गया है, जबकि तीन अन्य धार्मिक संस्थानों (RI) के पास डेटा नहीं है। CAG ने कहा कि जबकि केवल चार आरआई के पास उनकी सभी भूमि संपत्तियों का कब्जा था, दो आरआई (मां मंगला और मां सरला मंदिर) को जमीन की संपत्ति के कब्जे की सीमा के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी।

इसमें बताया गया, "आगे, तीन क्षेत्रीय संस्थाओं के संबंध में भू-संपत्ति के अतिक्रमण की सीमा का भी पता नहीं था। इसलिए, 7,018.215 एकड़ भूमि संबंधित सात क्षेत्रीय संस्थाओं के कब्जे में नहीं थी।"

इसके अलावा, हालांकि श्री लिंगराज मंदिर के पास राज्य भर में जमीन-जायदाद की संपत्ति है, यह केवल भुवनेश्वर शहर से संबंधित कब्जे और अतिक्रमण के बारे में जानता था। अन्य स्थानों पर भूमि के स्वामित्व और अतिक्रमण की जानकारी मंदिर प्रशासन को नहीं थी।

कार्यकारी अधिकारी, श्री लिंगराज मंदिर ने लेखापरीक्षा को सूचित किया कि भुवनेश्वर में 69.423 एकड़ भूमि में से 36.370 एकड़ भूमि पर कब्जा है। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।