ब्लॉग

गणतंत्र दिवस पर लॉन्च हुआ भारत का FAU -G मोबाइल गेम

NewsGram Desk

 बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर मोबाइल एक्शन गेम फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स (फौजी) के लॉन्च की घोषणा की। अक्षय ने एक एनिमेटेड ट्रेलर के साथ गेम का अनावरण किया। उन्होंने लिखा, "फौजी : फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स। दुश्मन का सामना करें, देश के लिए लड़ें, तिरंगे की रक्षा करें। भारत का सबसे प्रत्याशित एक्शन गेम, फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स : फौजी, आपको फ्रंटलाइन पर लेकर जाएगा। अपने मिशन की शुरुआत आज ही करें।" 

इस गेम को बैंगलुरू के स्टूडियो एनकोर गेम्स ने विकसित किया है, जिसमें खुद अक्षय का भी कॉन्सेप्ट शामिल है। गेम को आखिरकार गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है, हालांकि इस बारे में अभी भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि आईओएस यूजर्स भी इसे डाउनलोड कर पाएंगे या नहीं। फिलहाल यह गेम सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के खेलने के लिए ही उपलब्ध है। (आईएएनएस)

खरपतवार नहीं, औषधि है! 'संखाहुली' के औषधीय गुणों को जानें

कुंवर विजय प्रताप सिंह: आम आदमी पार्टी से पाँच साल के लिए निलंबन, क्यों मचा राजनितिक भूचाल

प्रकृति की गोद में अनुपम खेर को आई बचपन की याद, सेल्फ-हीलिंग पर की बात

खून में अशुद्धि बनती है कई बीमारियों की वजह, रक्त शुद्धि के लिए करें इन चीजों का सेवन

AI के जनक जेफ्री हिन्टन (Geoffrey Hinton) ने की सुपरइंटेलिजेंट AI पर रोक लगाने की मांग