श्रेया घोषाल और बादशाह की 'समोसा बैटल' : 'इंडियन आइडल 16' के सेट पर दिखा जजों का मजेदार अंदाज

मुंबई, मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल और रैपर-गायक बादशाह इस मशहूर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 16' में जज की कुर्सी संभाल रहे हैं। गुरुवार को श्रेया ने सेट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया।
श्रेया घोषाल और बादशाह 'इंडियन आइडल 16' सेट पर खाना खाते हुए।
श्रेया घोषाल और बादशाह 'इंडियन आइडल 16' सेट पर मजेदार अंदाज में।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

गायिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे और बादशाह समोसा चैलेंज को पूरा कर रहे हैं। दोनों ने मुंबई की तीन मशहूर जगहों, सियोन, अंधेरी और कांदिवली, के मशहूर समोसे मंगवाए।

वीडियो में दोनों खूब मजे लेते हैं, एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं और समोसे का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। पोस्ट कर श्रेया ने लिखा, "हां, हां, मुझे पता है कि आप लोग क्या सोच रहे हैं, लेकिन मेरे दिमाग में ऐसे पागलपन वाले आइडिया आते रहते हैं। सोचा कि इस बार हमारी मुंबई की तीन फेवरेट जगहों, सियोन, अंधेरी और कांदिवली, के समोसे की बैटल कर ली जाए। अगर आपको उन समोसे की दुकान मालूम है, तो कमेंट में जरूर बताएं।"

श्रेया (Shreya) ने बादशाह को अपना क्राइम पार्टनर बताया। उन्होंने लिखा, "बादशाह हमेशा मेरी हर प्लानिंग में मेरा साथ देते हैं।"

गायिका ने फैंस से सुझाव मांगते हुए लिखा, "क्या आपको लगता है कि हमें इसे एक सीरीज बना देना चाहिए? अगली डिश के लिए कुछ सुझाव बताइए।"

श्रेया का पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वे पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और साथ ही उनके सवालों का जवाब भी।

गायिका ने मनोरंजन जगत में कई हिट गाने दिए हैं, लेकिन यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से इतना बड़ा मुकाम हासिल किया।

श्रेया ने करियर में 20 से ज्यादा भाषाओं में 3,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। शायद कम लोग ही जानते होंगे, लेकिन अमेरिका में 26 जून को 'श्रेया घोषाल दिवस' ​​('Shreya Ghoshal Day') मनाया जाता है।

गायिका ने संगीत सफर की शुरुआत साल 1996 में 12 साल की उम्र में की थी। उन्होंने ‘सारेगामा’ के चिल्ड्रन स्पेशल में कंटेस्टेंट के रूप में पहला कदम रखा था। उन्होंने अपनी गायिकी से ट्रॉफी जीती थी।

[AK]

श्रेया घोषाल और बादशाह 'इंडियन आइडल 16' सेट पर खाना खाते हुए।
कपिल शर्मा ने खुद को 'इंडियन आइडल का विजेता' किया घोषित, श्रेया घोषाल के साथ गाया 'आंधी' फिल्म का गाना

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com