प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Wikimedia commons)  
ब्लॉग

पीएम मोदी बोले बहादुर जवानों ने विफल की नापाक साजिश, 4 आतंकवाद मारे गये

NewsGram Desk

घाटी में घुसपैठ कर बड़ी तबाही की साजिश को अंजाम देने की कोशिश में जुटे पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों के मारे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षाबलों की तारीफ की है। कहा है कि बहादुर जवानों की सतर्कता से नापाक साजिश विफल हो गई। सुरक्षा बलों ने गुरुवार की सुबह नगरोटा में ट्रक में सवार चार आतंकियों को मार गिराया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों के मारे जाने और भारी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों की मौजूदगी यह संकेत देती है कि बड़ी तबाही मचाने की उनकी कोशिशों को फिर से विफल कर दिया गया है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा, "हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अत्यंत बहादुरी और प्रोफेशनलिज्म प्रदर्शित किया है। उनकी सतर्कता ने जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर के लोकतांत्रिक अभ्यासों को निशाना बनाने की एक नापाक साजिश को हराया है।"

बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों ने बीते बुधवार की रात सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसपैठ की थी। वे एक ट्रक में सवार होकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे थे। खुफिया इनपुट पर पुलिस ने नगरोटा के पास ट्रक को रोक लिया था। इस दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे ट्रक को उड़ा दिया था। जिससे ट्रक में सवार चार आतंकी मारे गए। खुफिया एजेंसियों को आशंका थी कि आतंकी 26/11 की बरसी पर बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। (आईएएनएस)

8 नवंबर का इतिहास: बड़ी बड़ी घटनाओं से लेकर लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन तक जानें क्या है ख़ास!

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: पहले चरण की वोटिंग खत्म; 64.66% मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

क्या है वो द्विराष्ट्र सिद्धांत जिसने भारत और पाकिस्तान को अलग किया ?

1100 किलोमीटर ऑपरेशनल मेट्रो नेटवर्क के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क: मनोहर लाल

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी की चार्जशीट पर फैसला सुरक्षित, 29 नवंबर को अगली सुनवाई