ब्लॉग

भारत को स्किल कैपिटल बनाने की तैयारी, स्किल इंडिया का तीसरा चरण होगा शुरू

NewsGram Desk

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तीसरे चरण का शुक्रवार को देश के सभी राज्यों के 600 जिलों में शुभारंभ होगा। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की अगुआई वाले इस चरण में नए युग और कोविड से संबंधित कौशल पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। स्किल इंडिया मिशन 3.0 में 948.90 करोड़ रुपये के खर्च के साथ वर्ष 2020-2021 की योजना अवधि के दौरान आठ लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने का खाका तय किया गया है। पीएमकेवीवाई के पहले और दूसरे चरण से प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर मंत्रालय ने मौजूदा नीति सिद्धांत के अनुरूप और कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुए कौशल इकोसिस्टम को ऊर्जा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण के इस नए संस्करण में सुधार किया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई, 2015 को स्किल इंडिया मिशन का शुभारंभ किया था। ताकि भारत को विश्व की स्किल कैपिटल बनाने की दिशा में कार्य किया जा सके। तीसरे चरण की शुरूआत कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय करेंगे। इस अवसर पर राज्य मंत्री राज कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन को कौशल विकास राज्य मंत्री और संसद सदस्य भी संबोधित करेंगे। (आईएएनएस)

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: तेज प्रताप यादव ने पटना में अपना वोट डाला, कहा — “हर वोट जरूरी है।”

बिहार चुनाव : सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव समेत नेताओं ने मतदाताओं से की अपील, बढ़-चढ़ करें मतदान

आयुर्वेदिक गुणों का पावरहाउस है दूध, जानिए पीने का सही समय और तरीका

बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध

बिहार में वोटर्स बोले, मताधिकार का इस्तेमाल करना गर्व की बात