एनपीपीए ने 12 डायबिटीज के इलाज के लिए जेनेरिक दवाओं की अधिकतम कीमतें तय करके एक सफल कदम उठाया है-एनपीपीए(Wikimedia commons)  
ब्लॉग

12 डायबिटीज दवाओं की कीमतें तय,एनपीपीए का बड़ा फैसला

NewsGram Desk

नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA-India) ने मंगलवार को डायबिटीज के इलाज में काम आने वाली 12 जेनेरिक दवाओं की कीमत तय किए हैं। आपको बता दें इसके पहले भी केंद्र सरकार ने सितंबर में आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (एनएलईएम) में संशोधन करते हुए आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली 39 दवाओं की कीमतों में कटौती की थी।

एनपीपीए(NPPA-India) ने ट्वीट कर कहा, "हर भारतीय के लिए डायबिटीज जैसी बीमारियों के खिलाफ चिकित्सा उपचार को संभव बनाने के लिए एनपीपीए ने 12 डायबिटीज के इलाज के लिए जेनेरिक दवाओं की अधिकतम कीमतें तय करके एक सफल कदम उठाया है।"

जिन दवाओं की कीमतों की सीमा तय की गई है, उनमें 1 एमजी वाली ग्लिमेपाइराइड टैबलेट शामिल है, जिसकी अधिकतम कीमत 3.6 रुपये प्रति टैबलेट है, जबकि 2 एमजी की कीमत 5.72 रुपये प्रति टैबलेट है। 25 प्रतिशत स्ट्रेंथ वाले 1 एमएल ग्लूकोज इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 17 पैसे निर्धारित की गई है, जबकि 40आईयू/ एमएल स्ट्रेंथ वाले 1 एमएल इंसुलिन इंजेक्शन की कीमत 15.09 रुपये तय की गई है।

यह भी पढ़े – स्वर्ण मंदिर में स्थापित किया गया 525 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र

एनपीपीए(NPPA-India) ने आगे कहा कि 500 एमजी वाले मेटफॉर्मिन तत्काल रिलीज टैबलेट की अधिकतम कीमत 1.51 रुपये प्रति टैबलेट तय की गई है, जबकि 750 एमजी की की पॉपमत 3.05 रुपये प्रति टैबलेट और 1,000 एमजी की कीमत 3.61 रुपये प्रति टैबलेट है।

Input: आईएएनएस; Edited By: Lakshya Gupta

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!