कोविड-19 वैक्सीन की कालाबाजारी हो सकती है। (Pixabay )  
ब्लॉग

कोविड वैक्सीन की ब्लैक मार्केटिंग का खतरा : गोवा डीजीपी

NewsGram Desk

गोवा के पुलिस महानिदेशक मुकेश कुमार मीणा ने रविवार को कहा कि एक बार कोविड-19 टीकाकरण जब पूरे भारत में शुरू हो जाएगा तो, इस बात का डर है कि कोविड-19 वैक्सीन की कालाबाजारी हो सकती है। इस तरह की स्थिति में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है।

होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा संगठन के 58 वें स्थापना दिवस के मौके पर यहां पुलिस मुख्यालय में एक समारोह में बोलते हुए, मीणा ने कहा कि पुलिस को कोविड-19 वैक्सीन के सुचारू और कुशल प्रबंधन के लिए 'बड़ी भूमिका' निभानी होगी।

मीणा ने कहा, "अब टीकाकरण के बारे में बहुत सारी बातचीत चल रही है। टीकाकरण के दौरान, सरकार को पुलिस, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की सेवाओं की आवश्यकता होगी, क्योंकि वे योजना बना रहे हैं कि यह कैसे वितरित किया जाएगा, इस कार्यक्रम को कैसे लागू किया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "एक बार जब यह (वैक्सीन) आ जाएगी है, तो पुलिस को परिवहन सहित हर जगह इसके वितरण में एक भूमिका निभानी होगी। इस बात का भी डर है कि टीकाकरण के दौरान कालाबाजारी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो पुलिस को बड़ी भूमिका निभानी होगी। (आईएएनएस)

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत की तीन सिरप को बताया खतरनाक, बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप

अक्षरा सिंह पर चढ़ा राजस्थान का सतरंगी रंग, फैंस ने खुलकर लुटाया प्यार

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल