अक्षय कुमार , एक्टर (Wikimedia Commons)  
ब्लॉग

‘सूर्यवंशी’ अक्षय के लिए है सबसे खास

NewsGram Desk

एक्शन स्टार अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी हालिया रिलीज 'सूर्यवंशी' उनके लिए कई मायनों में है। अक्षय ने गुरुवार को फिल्म से एक तस्वीर साझा की, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं।

इस फिल्म को उनके लिए इतना खास होने का कारण बताते हुए, अक्षय ने लिखा, "मैंने अपने करियर में बहुत सारे ऐक्शन किए हैं.. हेलीकॉप्टर से लटककर, इमारतों में कूदना, बाइक का पीछा करना। 'सूर्यवंशी' मेरे लिए इसलिए खास है क्योंकि यह मेरे लिए स्कूल के पुराने दिनों के ऐक्शन की याद दिलाती है जो एक सम्मान की बात है।"

'सूर्यवंशी' 'सिंघम' फ्रेंचाइजी और 'सिम्बा' के बाद फिल्म निर्माता शेट्टी की पुलिस के किरदार पर बनी उनकी चौथी फिल्म है।

फिल्म में अक्षय को आतंकवाद विरोधी दस्ते के प्रमुख डीसीपी वीर सूर्यवंशी किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

फिल्म मुंबई के आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख वीर सूर्यवंशी और उनकी टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई पर हमला करने की योजना बना रहे एक आतंकवादी समूह को रोकने के लिए इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव और डीसीपी बाजीराव सिंघम के साथ सेना में शामिल हो जाते हैं।

Input: IANS; Edited By: ManishaSingh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

अक्षरा सिंह पर चढ़ा राजस्थान का सतरंगी रंग, फैंस ने खुलकर लुटाया प्यार

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल

'राइज एंड फॉल' में डबल एविक्शन: कीकू शारदा और आदित्य नारायण हुए बाहर