कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम। (Twitter)  
ब्लॉग

ईवीएम को दोष देना बंद करें : कार्ति चिदंबरम

NewsGram Desk

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि चुनाव में हार के लिए ईवीएम को दोष देना बंद करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "किसी भी चुनाव के जो भी परिणाम हो, ईवीएम को दोष देना बंद करना चाहिए। मेरे अनुभव में, ईवीएम प्रणाली मजबूत, सटीक और भरोसेमंद है।"

इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता उदित राज ने कहा था कि 'यहां तक कि अंतरिक्ष यान को भी जमीन से नियंत्रित किया जा सकता है, इसलिए ईवीएम को भी हैक किया जा सकता है।'

चुनाव आयोग ने इन दावों को खारिज किया है और कहा कि ईवीएम टेंपर प्रूफ है और इससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

शुरुआती रूझानों में महागठबंधन को बढ़त हासिल हुई थी, लेकिन जैसे ही मतों की गिनती आगे बढ़ी, भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है।(आईएएनएस)

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल

'राइज एंड फॉल' में डबल एविक्शन: कीकू शारदा और आदित्य नारायण हुए बाहर

2025 की शुरूआत से चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी की मात्रा 150 अरब से अधिक पहुंची