ब्लॉग

यह एक दौर है, जो बीत जाएगा: सलमान खान

NewsGram Desk

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने देश में जारी कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिनसे उनके प्रशंसकों में उम्मीदों का संचार होगा।

सलमान कहते हैं, "मैं बस इतना ही कहूंगा कि जब तक यह बुरा वक्त नहीं बीत जाता है, तब तक हमें पॉजिटिव बने रहना है। यह एक दौर है, जो बीत जाएगा। मैं जानता हूं कि हम सभी इस वक्त एक मुश्किल घड़ी में से होकर गुजर रहे हैं, लेकिन हमें विश्वास बनाए रखना है और यथासंभव एक – दूसरे की मदद करते रहना है।"

इस बीच सलमान खान छोटे पर्दे पर अपने मशहूर दबंग किरदार इंस्टेक्टर चुलबुल पांडे के एनिमेटेड अवतार के लिए काफी रोमांचित हैं। 'दबंग : द एनिमेटेड सीरीज' सलमान से सलमान के प्रशंसकों का खूब मनोरंजन होने वाला है।

सलमान कहते हैं, "'दबंग : द एनिमेटेड सीरीज' (Dabangg-The Animated Series) 'दबंग' का एक रूपांतरण और पुनर्कल्पना है। इस एक्शन-कॉमेडी सीरीज में चुलबुल पांडे के दिन-प्रतिदिन की जिंदगी के बारे में दिखाई जाएगी, जो शहर को सुरक्षित रखने के लिए बुराई का सामना करते हैं। इसमें उनके साथ उनका छोटा भाई भी शामिल है, जो पुलिस फोर्स में नया शामिल हुआ है और जो हर मुश्किल परिस्थिति में अपने बड़े भाई का अनुकरण करने का प्रयास करता है।"

कॉसमॉस-माया और अरबाज खान प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित 'दबंग: द एनिमेटेड सीरीज' डिज्नीप्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम होती है। (आईएएनएस-SM)

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) ने एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) की स्थापना को मुख्य चुनावी वादा बनाया

BLP अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को तिहाड़ जेल में गुंडों के बोलबाले पर लिखा पत्र

राजनीतिक महिषासुरों का वध कौन करेगा?, BLP अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने पूछा सवाल

"महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं": बीएलपी अध्यक्ष डॉ.रायज़ादा।