ब्लॉग

एलजीबीटीक्यू समुदाय को सपोर्ट करने का वक्त आ गया है : सिम्बा नागपाल

NewsGram Desk

प्राइड मंथ के अवसर पर टेलीविजन अभिनेता सिम्बा नागपाल का कहना है कि वह लैंगिक भेदभाव में विश्वास नहीं करते हैं और यह उचित समय है कि एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन में सभी एक साथ आएं। सिम्बा कहते हैं, "मैं लैंगिक भेदभाव में यकीन नहीं करता। हम सभी इंसान हैं और समाज में हम सभी के साथ एक समान बर्ताव होना चाहिए। खुद को बयां करने के लिए इंसान में कभी असुरक्षा की भावना नहीं पनपनी चाहिए और न ही कोई सीमा होनी चाहिए। यह सही समय है कि हम सब एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन में एक साथ आएं।"

'शक्ति : अस्तित्व एक एहसास की' में काम करने वाले इस अभिनेता का मानना है कि सच्चे प्यार में कोई सीमा नहीं चाहिए और यह बिना किसी शर्त के होनी चाहिए।

(Pixabay)

वह आखिर में कहते हैं, "मैं शो में एक ऐसा किरदार निभा रहा हूं, जिसे एक किन्नर से प्यार हो जाता है। उसे समाज से बचाने के लिए मैं कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता हूं। समाज के लिए ऐसे रिश्ते वर्जित हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सच्चे प्यार की कोई शर्तें और सीमाएं नहीं होती हैं। यह हम युवा हैं, जो समाज को बेहतरी के लिए बदल सकते हैं।"(आईएएनएस-PKN)

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला