ब्लॉग

घुसपैठ मामले में अपनों से ही घिरती दिख रही है तृणमूल सरकार

NewsGram Desk

पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ पर फिर से राजनीति गरमा गई है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक की ओर से अवैध घुसपैठ पर सवाल उठाए जाने पर भाजपा ने मुद्दा बना लिया है। पश्चिम बंगाल प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अब ममता बनर्जी के घर के अंदर से ही घुसपैठ को लेकर सवाल उठने लगे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "घर से ही सवाल। पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रति ममता बनर्जी के नरम रुख पर स्थानीय जनता के दवाब के कारण अब टीएमसी में ही उंगलियां उठने लगी हैं। विधायक श्यामल मंडल ने ही अवैध घुसपैठियों को बंगाल के लिए बड़ा खतरा बताया। जब घुसपैठियों का मामला जगजाहिर है तो जांच का नाटक क्यों।"

दरअसल कैनिंग विस्ट विधानसभा सीट से विधायक श्यामल मंडल ने तृणमूल कांग्रेस पर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में नरमी बरतने की आशंका जाहिर की है। विधायक ने कहा है कि हो सकता है कि अवैध घुसपैठियों को बसाने में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता कार्यकर्ता भी शामिल हों, जिसकी जांच की जा रही है। अगर ऐसा पाया गया तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसकी जानकारी भी दी जाएगी। विधायक श्यामल मंडल ने यह भी कहा है कि कुछ घुसपैठिए मैंग्रोव जंगलों को काट रहे हैं और मिट्टी खोद रहे हैं। जिस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि जब घुसपैठियों का मामला जगजाहिर तो फिर जांच की बात क्यों की जा रही है।(आईएएनएस)

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत

अरब में बन गया एक नया धर्म, जानें आखिर किस आधार पर बनाया जाता है धर्म?

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए इस प्रकार करें पूजा