ब्लॉग

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द लांच करेंगे डीजी शक्ति पोर्टल

NewsGram Desk

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) जल्द ही राज्य में छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट(Smartphone And Tablet) के मुफ्त वितरण के प्रबंधन के लिए डीजी शक्ति पोर्टल(DIGI Shakti Portal) लॉन्च करेंगे। पहली खेप में कुल 2.5 लाख टैबलेट और 5 लाख स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। वितरण दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगा।

छात्रों के लिए राहत के रूप में, उन्हें मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट प्राप्त करने के लिए कहीं भी पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। महाविद्यालयों द्वारा छात्रों का डाटा विश्वविद्यालय को दिया जा रहा है और छात्रों का डाटा फीडिंग विश्वविद्यालय स्तर पर ही किया जा रहा है। अभी लगभग 27 लाख छात्रों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। शेष अन्य छात्रों की डाटा फीडिंग की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा रही है।

योगी आदित्यनाथ जल्द ही डीजी शक्ति पोर्टल लांच करेंगे। (Wikimedia Commons)

इसके अलावा समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर स्मार्टफोन और टैबलेट की जानकारी दी जाएगी।स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए सरकार द्वारा GeM पोर्टल पर अब तक का सबसे बड़ा 4700 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। कई नामी कंपनियों ने स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए टेंडर किए हैं।

टैबलेट के लिए विशटेल (आइरिस), सैमसंग (विजन) और एसर (सेलकॉन), स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) जैसी कंपनियों ने टेंडर दाखिल किए हैं। तकनीकी जांच के बाद पात्र फर्मों की वित्तीय बोलियां खोली जाएंगी। उम्मीद है कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा।

Input-IANS ; Edited By- Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल