ब्लॉग

धोनी को चेन्नई में क्यों बुलाते हैं ‘थाला’? जानते हैं सीएसके के सीईओ से

NewsGram Desk

आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की जमकर तारीफ की है और बताया है कि क्यों धोनी को चेन्नई में थाला के नाम से जाना जाता है।

धोनी की कप्तानी में चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में रही है। टीम ने तीन बार लीग का खिताब जीता है और हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है।

चेन्नई सुपर किंग का चिन्ह। (CSK, Twitter)

काशी ने स्टार स्पोर्ट्स तमिल के शो पर कहा, "मैं सिर्फ एक बात जानता हूं कि वह टीम में से सर्वश्रेष्ठ निकलवाना जानते हैं। वह टीम के हर सदस्य में से सर्वश्रेष्ठ निकलवाना जानते हैं। इसलिए हम उन्हें थाला कहते हैं।"

उन्होंने कहा, "अब से 10 साल बाद, मेरी अंतरआत्मा कहती है कि वह चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के बॉस की तरह स्थायी सदस्य होंगे।"

धोनी मंगलवार को अपना 39वां जन्मदिन बना रहे हैं। पूरा क्रिकेट जगत उन्हें बधाइयां दे रहा है।(आईएएनएस)

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत