मास्क पहनकर अनलॉक कर सकते हैं फोन और ऐप।(Pixabay) 
ब्लॉग

मास्क पहनकर आईफोन को कर सकेंगे अनलॉक

NewsGram Desk

Apple ने अपने नए अपडेट आईओएस 14.5 की पेशकश की है, जिसकी मदद से iPhone यूजर्स Apple watch के सहारे अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकेंगे। यानि कि update के चलते महामारी के इस दौर में चेहरे पर मास्क लगाकर भी फोन सहित अन्य ऐपों को भीunlock किया जा सकेगा। आईओएस 14.5 के साथ कई और रोमांचक फीचर्स को भी पेश किया गया है जैसे कि सिरी की अलग-अलग आवाजें, ईमोजी में अगल-अलग स्किन टोन इत्यादि।

Apple ने सोमवार देर रात अपने एक बयान में कहा कि आईओएस 14.5 अब एक फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में उपलब्ध है।

एप्पल वॉच से iphone अनलॉक किया जा सकेगा।(Pexel)

कंपनी ने बताया, "कलाई में Apple watch को पहनने के साथ ही फोन को अनलॉक किया जा सकेगा। इसके लिए फोन के करीब जाकर उसे एक नजर बस देखना होगा। इसके बाद यूजर्स को एप्पल वॉच की तरफ से एक फीडबैक मिलेगा, जिससे पता चल जाएगा कि फोन अनलॉक हो चुका है।"

यह नया फीचर फिलहाल iPhone X में उपलब्ध है, जिसे बाद में एप्पल वॉच सीरीज 3 और इसके बाद के डिवाइसों में पेश किया जाएगा।(आईएएनएस-SHM)

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज

भैंस चराने वाली यूपीएससी कैंडिडेट, आईएएस सी वनमथी की मोटिवेशनल स्टोरी!