Zomato: घाटे के बावजूद दीपिंदर गोयल ने खरीदी 4.3 करोड़ रुपये की फरारी(IANS)

 

दीपिंदर गोयल

व्यापार

Zomato: घाटे के बावजूद दीपिंदर गोयल ने खरीदी 4.3 करोड़ रुपये की फरारी

जोमैटो(Zomato) का समेकित घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये हो गया, वहीं इसके संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल(Deepinder Goyal) ने 4.3 करोड़ रुपये की नई फेरारी रोमा खरीदी है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के लिए जहां ऑनलाइन खाद्य वितरण प्रमुख जोमैटो(Zomato) का समेकित घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये हो गया, वहीं इसके संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल(Deepinder Goyal) ने 4.3 करोड़ रुपये की नई फेरारी रोमा खरीदी है। काटरेक.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, नई फेरारी को हाल ही में गुरुग्राम की सड़कों पर देखा गया था, जहां जोमैटो का मुख्यालय स्थित है। फेरारी रोमा जोमैटो लोगो के समान लाल रंग में है। गोयल के पास एक लेम्बोर्गिनी उरुस और एक पोर्श 911 कैरेरा एस भी है।

फैंसी और महंगी कारों के लिए उनका प्यार जारी है, फूड-टेक दिग्गज का समेकित घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 63 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी को 250.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।



महंगी कार खरीदने में गोयल का मुकाबला भारतपे(Bharatpay) के पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर(Ashneer Grover) से है, जिनके पास फैंसी फ्लीट भी है। ग्रोवर ने जनवरी में कहा था कि उनके पास चार कारें हैं और उनके जैसे कई उद्यमियों में भी लग्जरी वाहनों के प्रति यही आकर्षण है। ग्रोवर के पास एक मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350, एक मर्सिडीज-मेबैक एस650, एक पोर्श केमैन और एक ऑडी ए6 है।

--आईएएनएस/VS

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!