'आर या पार' 30 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगी
'आर या पार' 30 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगी  Wikimedia
मनोरंजन

अभिनेता आदित्य रावल ने वेब सीरीज 'आर या पार' के लिए सीखी तीरंदाजी

न्यूज़ग्राम डेस्क

सिद्धार्थ सेनगुप्ता की वेब सीरीज (web series) 'आर या पार' में सरजू नाम के एक आदिवासी किरदार की भूमिका निभाने वाले अभिनेता आदित्य रावल (Aditya Rawal) ने अपनी भूमिका को लेकर बात की है। यह श्रृंखला आदित्य रावल द्वारा निभाए गए चरित्र सरजू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नायक और एक आदिवासी व्यक्ति है, जो तीरंदाजी में उत्कृष्टता प्राप्त करता है।

इसको लेकर अभिनेता ने कहा है, "सरजू, जो किरदार मैंने निभाया है, एक काल्पनिक अलग-थलग जनजाति, देगोहाट से संबंधित है। जब व्यावसायिक लाभ के लिए बाहरी लोगों द्वारा उसकी जनजाति का नरसंहार किया जाता है, तो वह अपने लोगों और अपने घर की रक्षा के लिए उठता है और 'आर या पार' की लड़ाई लड़ता है।"

आदित्य ने कहा, "एक अभिनेता होने की वजह से मुझे यह सीखने का अवसर मिला, मैंने श्रृंखला के लिए तीरंदाजी सीखी और इसे सीखना बहुत अच्छा लगा।"

इसके साथ ही अभिनेता ने अपने साथ के को-स्टार के बारे में बात करते हुए कहा कि, उनके साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा है।

इस सीरीज में पत्रलेखा, सुमीत व्यास, आशीष विद्यार्थी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, आसिफ शेख, शिल्पा शुक्ला, वरुण भगत, नकुल सहदेव और कई अन्य कलाकार भी हैं।

'आर या पार' 30 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर प्रसारित होगी।

आईएएनएस/RS

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से