आदिपुरुष फिल्म का गाना "राम सिया राम" रिलीज हुआ (IANS)

 

सुपरस्टार प्रभास 

मनोरंजन

आदिपुरुष फिल्म का गाना "राम सिया राम" रिलीज हुआ

गाने को मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir Shukla) ने लिखा है। इसे सचेत और परम्परा टंडन ने गाया है। साथ ही इस गाने का संगीत भी सचेत टंडन और परंपरा टंडन की जोड़ी ने दिया हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: फिल्म 'आदिपुरुष (Adipurush)' से कुछ दिनो पहले पहला गाना 'जय श्री राम (Jai Shri Ram)' रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खासा पसंद किया और अब इस कड़ी में मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना 'राम सिया राम (Ram Siya Ram)' रिलीज कर दिया है। टी-सीरीज (T-series) के आधिकारिक हैंडल ने सिंगल को सोशल मीडिया (Social Media) पर रिलीज किया, और इसमें कहा गया: आदिपुरुष की आत्मा 'राम सिया राम' गाना रिलीज हो चुका है। आदिपुरुष 16 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

गाने को मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir Shukla) ने लिखा है। इसे सचेत और परम्परा टंडन ने गाया है। साथ ही इस गाने का संगीत भी सचेत टंडन और परंपरा टंडन की जोड़ी ने दिया है। गाने को फिल्म के लीड स्टार्स प्रभास और कृति पर फिल्माया गया है।

'आदिपुरुष' हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक फिल्म है। फिल्म ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित है और टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है। इसमें सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म 15 जून को एस्केप फ्रॉम ट्रिबेका सेक्शन में ट्रिबेका फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए तैयार है और फिर 16 जून को रिलीज होगी।

प्रभास और कृति सैनन 

सीता की भूमिका निभाने वाली कृति सैनन का कहना है कि सभी पीढ़ियों, खासकर बच्चों को 'आदिपुरुष' जरूर देखनी चाहिए।

आईफा 2023 अवार्डस के लिए अब अबू धाबी में अभिनेत्री ने साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'आदिपुरुष' के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा : यह एक बहुत ही खास फिल्म है और मैं इसका हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करती हूं। मैं फिल्म में विश्वास करती हूं। मुझे लगता है कि यह हमारी संस्कृति और इतिहास का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है।

आईएएनएस/PT

“जंगलराज” जानिए कैसे हुई शब्द की उत्पत्ति, लालू यादव ने कैसे आलोचना को अवसर में बदल बिहार की राजनीति पर किया कब्जा!

28 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

अभ्यंग: शरीर और मन के लिए आयुर्वेद का तोहफा, जानें फायदे

देशभर के डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी जाए या नहीं, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 3 नवंबर को

बिहार की अनोखी रस्म: जब लड़की आखरी बार अपने मइके में कुँवारी रूप में खाना खाती है