जुबिन नौटियाल IANS
मनोरंजन

भारत के बाद अब दूसरे देशों में अपने सुरों का जादू चला रहे जुबिन नौटियाल

"मुझे दुबई के लोंगो के लिए प्रदर्शन करने का हमेशा एक अच्छा अनुभव रहा है। मैं वहां प्रदर्शन करने के लिए काफी उत्साहित हूं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

'कुछ तो बता जिंदगी', 'रातां लम्बियां', 'तुम ही आना' जैसे गानों के लिए पहचाने जाने वाले पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) अपने प्रशंसकों के लिए 27 नवंबर, 2022 को एक लाइव कॉन्सर्ट के साथ दुबई (Dubai) में एक म्यूजिकल ट्रीट देने के लिए तैयार हैं। उसी के बारे में बात करते हुए, जुबिन, ने एक बयान में कहा, "मुझे दुबई के लोंगो के लिए प्रदर्शन करने का हमेशा एक अच्छा अनुभव रहा है। मैं वहां प्रदर्शन करने के लिए काफी उत्साहित हूं। अपने प्रशंसकों का मनोरंजन जारी रखने में सक्षम हूं।"

गायक 'बावरा मान', 'रातां लम्बियां', 'अख लड़ जावे', 'दिल गलती कर बैठा है', 'काबिल हूं' और 'जिंदगी कुछ तो बता', 'लुट गए' जैसे गानों पर संगीत समारोह में परफॉर्म करेंगे।

पीएमई एंटरटेनमेंट (PME Entertainment) द्वारा आयोजित जुबिन नौटियाल लाइव कॉन्सर्ट कोका-कोला एरिना, सिटी वॉक, दुबई में आयोजित किया जाएगा।

आईएएनएस/PT

128 साल बाद लौटी बलिदान की निशानी : मेडागास्कर को मिली उसके राजा और योद्धाओं की खोपड़ियां

नाग्यरेव का रहस्य : जहाँ औरतों ने बेबसी में पतियों को मौत का घूंट पिलाया

प्रणब मुखर्जी : राजनीति के वो 'चाणक्य', जो पीएम पद की दौड़ में शामिल रहे, लेकिन हर बार चूके

सांस लेना भी हुआ मुश्किल! जानिए कौन से हैं दुनिया के 9 सबसे प्रदूषित देश!

पंजाब: जालंधर में बारिश से बढ़ी लोगों की चिंता, बाढ़ग्रस्त गांव में बिगड़े हालात