Sholay फिल्म के लिए अमिताभ नही थे पहली पसंद

 (Wikimedia commons)

 

जय और वीरू 

मनोरंजन

Sholay फिल्म के लिए अमिताभ नही थे पहली पसंद, दूसरे एक्टर ने बस इतनी सी बात के लिए छोड़ दी थी फिल्म

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले (Sholay) को कोई नहीं भूल पाता। क्योंकि इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। जब यह फिल्म आई थी तो लोग अपना सब काम छोड़कर इस फिल्म को देखते थे। यह फिल्म लोगों के दिलों में आज भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हैं।

आज भी लोग इस फिल्म को उतने ही शौक से देखते हैं जितना उस वक्त देखते थे। फिल्म के हर किरदार ने लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी एक्टिंग के लिए लोगों की खूब तारीफें पाई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रमेश सिप्पी (Ramesh Sippi) इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को नहीं बल्कि किसी और एक्टर को कास्ट करना चाहते थे। जी हां, इस फिल्म के लिए पहली पसंद अमिताभ नही थे।

रिपोर्ट के अनुसार जब रमेश ने शोले फिल्म को बनाने का फैसला किया था तो वह जय के रोल के लिए अमिताभ को नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को लेना चाहते थे। लेकिन शत्रुघ्न ने यह ऑफर ठुकरा दिया और फिल्म में काम करने से मना कर दिया। उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह दो हीरो वाली फिल्म में काम करने के इच्छुक नहीं थे। यही कारण था कि वह इस ऐतिहासिक मूवी का हिस्सा नहीं बन पाए।

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी (instagram , Amitabh Bachchan)

जब सिन्हा ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया तो दूसरे हीरो की तलाश होने लगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र ने ही सिप्पी से अमिताभ बच्चन को फिल्म में लेने की सिफारिश की थी। उनकी बात मानते हुए सिप्पी ने जय के रोल के लिए अमिताभ को चुन लिया। और इसके बाद अमिताभ ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से जय को अमर कर दिया।

PT

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया