Sholay फिल्म के लिए अमिताभ नही थे पहली पसंद

 (Wikimedia commons)

 

जय और वीरू 

मनोरंजन

Sholay फिल्म के लिए अमिताभ नही थे पहली पसंद, दूसरे एक्टर ने बस इतनी सी बात के लिए छोड़ दी थी फिल्म

आज भी लोग इस फिल्म को उतने ही शौक से देखते हैं जितना उस वक्त देखते थे। फिल्म के हर किरदार ने लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी थी।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले (Sholay) को कोई नहीं भूल पाता। क्योंकि इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। जब यह फिल्म आई थी तो लोग अपना सब काम छोड़कर इस फिल्म को देखते थे। यह फिल्म लोगों के दिलों में आज भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हैं।

आज भी लोग इस फिल्म को उतने ही शौक से देखते हैं जितना उस वक्त देखते थे। फिल्म के हर किरदार ने लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी एक्टिंग के लिए लोगों की खूब तारीफें पाई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रमेश सिप्पी (Ramesh Sippi) इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को नहीं बल्कि किसी और एक्टर को कास्ट करना चाहते थे। जी हां, इस फिल्म के लिए पहली पसंद अमिताभ नही थे।

रिपोर्ट के अनुसार जब रमेश ने शोले फिल्म को बनाने का फैसला किया था तो वह जय के रोल के लिए अमिताभ को नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को लेना चाहते थे। लेकिन शत्रुघ्न ने यह ऑफर ठुकरा दिया और फिल्म में काम करने से मना कर दिया। उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह दो हीरो वाली फिल्म में काम करने के इच्छुक नहीं थे। यही कारण था कि वह इस ऐतिहासिक मूवी का हिस्सा नहीं बन पाए।

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी (instagram , Amitabh Bachchan)

जब सिन्हा ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया तो दूसरे हीरो की तलाश होने लगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र ने ही सिप्पी से अमिताभ बच्चन को फिल्म में लेने की सिफारिश की थी। उनकी बात मानते हुए सिप्पी ने जय के रोल के लिए अमिताभ को चुन लिया। और इसके बाद अमिताभ ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से जय को अमर कर दिया।

PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।