'मैन ऑफ द मून' का एक और ट्रैक 'फेक लव' रिलीज IANS
मनोरंजन

'मैन ऑफ द मून' का एक और ट्रैक 'फेक लव' रिलीज

भूषण कुमार द्वारा निर्मित, 'फेक लव' संजय द्वारा रचित और मिश्रित है, जिसके बोल रॉयल मान और अमर संधू के हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

गुरु रंधावा ने (Guru Randhawa)अपने एल्बम 'मैन ऑफ द मून' (Man of the Moon) के अपने नवीनतम ट्रैक 'फेक लव' (Fake Love) के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने न केवल ऑडियो बल्कि विजुअल के मामले में भी इसे अलग बनाने की कोशिश की है। रंधावा ने कहा, "चूंकि ऑडियो बहुत अलग है, इसलिए हमने संगीत वीडियो के दृश्यों को कुछ अलग करने का प्रयास किया। हमने लॉकडाउन के दौरान बुल्गारिया में 'फेक लव' का वीडियो शूट किया और जिस तरह से यह रिलीज हुआ ,मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूँ ।"

'फेक लव' उनके एल्बम 'मैन ऑफ द मून' का 'साइन्स' के बाद दूसरा गाना है। इस एल्बम में 7 गाने हैं।

रूपन बल द्वारा निर्देशित, संगीत वीडियो में गुरु के साथ संजय और अमर संधू हैं।

रूपन ने कहा कि ट्रैक में संगीत और दृश्यों के साथ एक मनोरंजक कहानी है जिसे सबको अवश्य देखना चाहिए।

उन्होंने कहा, "फेक लव के संगीत वीडियो की कहानी वास्तव में काफी अच्छी है और ट्रैक अपने आप में उस कथा को आगे ले जाता है। यह तेज और मनोरंजक है और गुरु रंधावा के फैन्स को खूब खुशी देगा।"

भूषण कुमार द्वारा निर्मित, 'फेक लव' संजय द्वारा रचित और मिश्रित है, जिसके बोल रॉयल मान और अमर संधू के हैं। यह टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर है।

(आईएएनएस/PT)

रानी रामपाल जन्मदिवस विशेष: भारतीय महिला हॉकी को सुनहरा दौर दिखाने वाली खिलाड़ी

अभिनेता कुणाल खेमू की वेब सीरीज 'सिंगल पापा' का ट्रेलर रिलीज

पश्चिम बंगाल : सौ रुपए के लिए युवक की हत्या मामले में दंपत्ति को आजीवन कारावास

Parliament Session 2025 Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन — कार्यवाही बिना रुकावट शुरू

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने मनाई शादी की 8वीं सालगिरह