'मैन ऑफ द मून' का एक और ट्रैक 'फेक लव' रिलीज IANS
मनोरंजन

'मैन ऑफ द मून' का एक और ट्रैक 'फेक लव' रिलीज

भूषण कुमार द्वारा निर्मित, 'फेक लव' संजय द्वारा रचित और मिश्रित है, जिसके बोल रॉयल मान और अमर संधू के हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

गुरु रंधावा ने (Guru Randhawa)अपने एल्बम 'मैन ऑफ द मून' (Man of the Moon) के अपने नवीनतम ट्रैक 'फेक लव' (Fake Love) के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने न केवल ऑडियो बल्कि विजुअल के मामले में भी इसे अलग बनाने की कोशिश की है। रंधावा ने कहा, "चूंकि ऑडियो बहुत अलग है, इसलिए हमने संगीत वीडियो के दृश्यों को कुछ अलग करने का प्रयास किया। हमने लॉकडाउन के दौरान बुल्गारिया में 'फेक लव' का वीडियो शूट किया और जिस तरह से यह रिलीज हुआ ,मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूँ ।"

'फेक लव' उनके एल्बम 'मैन ऑफ द मून' का 'साइन्स' के बाद दूसरा गाना है। इस एल्बम में 7 गाने हैं।

रूपन बल द्वारा निर्देशित, संगीत वीडियो में गुरु के साथ संजय और अमर संधू हैं।

रूपन ने कहा कि ट्रैक में संगीत और दृश्यों के साथ एक मनोरंजक कहानी है जिसे सबको अवश्य देखना चाहिए।

उन्होंने कहा, "फेक लव के संगीत वीडियो की कहानी वास्तव में काफी अच्छी है और ट्रैक अपने आप में उस कथा को आगे ले जाता है। यह तेज और मनोरंजक है और गुरु रंधावा के फैन्स को खूब खुशी देगा।"

भूषण कुमार द्वारा निर्मित, 'फेक लव' संजय द्वारा रचित और मिश्रित है, जिसके बोल रॉयल मान और अमर संधू के हैं। यह टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर है।

(आईएएनएस/PT)

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की