अर्चना गौतम ले रही इंग्लिश की ट्यूशन, 'क्लासी' दिखने के लिए बदल रही लुक।(Wikimedia Commons)
अर्चना गौतम ले रही इंग्लिश की ट्यूशन, 'क्लासी' दिखने के लिए बदल रही लुक।(Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

अर्चना गौतम ले रहीं इंग्लिश की ट्यूशन, 'क्लासी' दिखने के लिए बदल रहीं हैं लुक

न्यूज़ग्राम डेस्क

'बिग बॉस(Big Boss) 16' से घर-घर में मशहूर हुईं अर्चना गौतम(Archana Gautam) ने कहा है कि वह फिलहाल खुद पर ध्यान दे रही हैं, इंग्लिश की ट्यूशन(English Tuition) ले रही हैं, किताबें पढ़ रही हैं और नया लुक(New Look) अपना रही हैं।

अर्चना गौतम 'बिग बॉस 16' की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स(Strong Contestants) में से एक बनकर उभरीं और अब उनके फैंस 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 में उन्हें खतरनाक स्टंट(Stunt) करते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 13' के पहले एपिसोड(Episode) की स्पेशल स्क्रीनिंग(Special screening) में सभी कंटेस्टेंट(Contestants) एक साथ नजर आए। अर्चना ने अपने अनुभव और भी बहुत कुछ के बारे में बताया।

अर्चना, जो इन दिनों बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं, ने कहा, "मुझे लगता है कि जब कोई व्यक्ति किसी चीज में कदम रखता है, तो उसे हमेशा बढ़ना चाहिए। इसलिए वर्तमान में, मैं बढ़ रही हूं। मैं इंग्लिश ट्यूशन(English Tuition) ले रही हूं, किताबें पढ़ रही हूं, खुद को क्लासी(Classy) दिखाने के लिए नया लुक अपना रही हूं। मैं अब एक बेहतर एक्ट्रेस(Actress) बनना चाहती हूं।"

उन्होंने कहा, "चूंकि शो की शूटिंग केपटाउन(Cape Town) में है, विदेशी क्रू(Foreigner Crew) केवल इंग्लिश(English) में बातचीत कर रहा है, जिससे मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसलिए मुझे एहसास हुआ कि अगर आप विदेश यात्रा कर रहे हैं तो अंग्रेजी जरूरी है।"

शूटिंग(Shooting) के दौरान बनाए गए दोस्तों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं ऐश्वर्या और नायरा के सबसे करीब हो गई। लोग हमें त्रिमूर्ति कहते थे। शो(Show) में मैंने कई अच्छे दोस्त बनाए हैं।"

ऐसी चर्चा है कि वह शो की फाइनलिस्ट(Finalist) में से हैं। उन्होंने कहा, "इसके लिए सभी को एपिसोड(Episode) देखना होगा। लेकिन हां, मैं कहूंगी कि मेरे फैन बिल्कुल भी निराश नहीं होंगे। मैंने अपने सभी स्टंट(Stunt) बहुत अच्छे से किए हैं।"

'खतरों के खिलाड़ी 13' कलर्स टीवी(Colors TV) पर प्रसारित होता है।(IANS/RR)

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से बच्चे सीखेंगे नैतिक मूल्य

अफ्रीका की एक महिला जो 16 सालों से बिना एक अन्न का दाना लिए गुज़ार रही है अपनी जिदंगी

"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देना एक गलत मिसाल स्थापित करता है”: डॉ. रायज़ादा

कब है सीता नवमी? इसी दिन धरती से प्रकट हुई थी मां सीता

पहले नर्स हुआ करती थी एयरहोस्टेस, जानिए कौन थी दुनिया की पहली फ्लाइट अटेंडेंट