एक हफ्ते के भीतर 'बवाल' ने सात मिलियन व्यूज किए पार।  
मनोरंजन

एक हफ्ते के भीतर 'बवाल' ने सात मिलियन व्यूज किए पार

वरुण धवन(Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर(Jhanvi Kapoor) को फिल्म 'बवाल(Bawaal)' के लिए काफी सराहना मिल रही है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

वरुण धवन(Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर(Jhanvi Kapoor) को फिल्म 'बवाल' के लिए काफी सराहना मिल रही है। 

एक मीडिया कंसल्टिंग फर्म के मुताबिक, रिलीज के पहले सप्ताह के भीतर ही, फिल्म ने सात मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं और एक बड़ी हिट के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

फिल्म की शानदार कहानी एक रिश्ते के भीतर अनुभव की जाने वाली चुनौतियों को दर्शाती है, जो अजय (वरुण धवन) और निशा (जान्हवी कपूर) की कहानी को खूबसूरती से बुनती है।

उनकी प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है। कहानी, परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन डिजाइन और निर्देशन ने प्रशंसा अर्जित की है। 

फिल्म अश्विनी अय्यर तिवारी(Ashwini Aiyer Tiwari) और नितेश तिवारी(Nitesh Tiwari) की अर्थस्की पिक्चर्स के सहयोग से साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।

फिल्म का निर्देशन बहुप्रशंसित नितेश तिवारी ने किया है, जो 'दंगल', 'चिल्लर पार्टी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

'बवाल(Bawaal)' वर्तमान में भारत और 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो(Prime Video) पर स्ट्रीम है।(IANS/RR)

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!

धोखा, दर्द और हिम्मत : जीबी रोड (GB Road) से बचाई गई एक अफगान छात्रा की कहानी