अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर जानिए क्यों टूटी उनकी और करिश्मा कपूर की सगाई (Wikimedia)

 

Birthday Special

मनोरंजन

Birthday Special: अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर जानिए क्यों टूटी उनकी और करिश्मा कपूर की सगाई

अभिषेक बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से की जो साल 2000 में आई थी इसमें उनके साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) थी।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: 5 फरवरी 1976 को मुंबई (Mumbai) में जन्में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के पुत्र अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का आज जन्मदिन है।

अभिषेक बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से की जो साल 2000 में आई थी इसमें उनके साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) थी। लेकिन उनकी यह फिल्म फ्लॉप रही और इसके बाद भी उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दी। इसके बाद उन्होंने रन और धूम फिल्म में काम किया और यह दोनों ही फिल्में सफल रही इसके बाद उनके काम को सराहा जाने लगा। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्में दी जैसे कि झूम बराबर झूम, रावण, प्लेयर्स, बोल बच्चन आदि।

लेकिन आप में से बहुत कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि जब अमिताभ बच्चन 2002 में अपना 60वां जन्मदिन मना रहे थे तो उनके जन्मदिन पर उनके पुत्र अभिषेक ने करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद करिश्मा ने यह भी कहा था कि उन्हें बच्चन परिवार का हिस्सा बनकर बहुत खुशी होती है। इस सब के बावजूद भी इस घोषणा के कुछ महीनों बाद ही उन दोनों की सगाई टूट गई थी।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय

हालांकि इस सगाई के टूटने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और ना ही दोनों परिवारों में से किसी ने इस बारे में बात की लेकिन लोगों ने ऐसा अंदाजा लगाया कि इस सगाई के टूटने की पीछे का कारण और कोई नहीं बल्कि करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर थी। इस बात को तो सभी जानते हैं कि जब बबीता अपने पति रणधीर कपूर से अलग हो गई तो उन्होंने अपनी दोनों बेटियों का लालन पोषण अकेले ही किया और वह पैसे की अहमियत जानती थी। बबीता यह कभी नहीं चाहती थी कि उनकी दोनों बेटी में से किसी को भी कभी भी पैसे की तंगी देखनी पड़े। जिस समय की यह बात है उस समय करिश्मा तो अपनी पहचान बना चुकी थी लेकिन अभिषेक बच्चन अब भी पहचान बनाने के लिए मेहनत कर रहे थे बच्चन परिवार उस समय आर्थिक तंगी से भी गुजर रहा था। अपनी बच्ची का भविष्य सिक्योर करने के लिए बबीता ने बच्चन परिवार के सामने यह शर्त रखी कि वह अपनी प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा अभिषेक के नाम कर दें जिससे कि उनकी बेटी का भविष्य सिक्योर हो जाए, लेकिन बच्चन परिवार ने ऐसा करने से मना कर दिया और इससे दोनों का रिश्ता समाप्त हो गया।

PT

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक