कॉलेज सेक्रेटरी को दिल बैठे थे श्रेयस तलपड़े (WIKIMEDIA)

 

Birthday Special

मनोरंजन

Birthday Special: कॉलेज सेक्रेटरी को दिल बैठे थे श्रेयस तलपड़े

श्रेयस जब फिल्म इकबाल की शूटिंग शुरू करने वाले थे तो उन्होंने शूटिंग से ठीक 3 दिन पहले ही अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगी।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: आज हम आपको मराठी सिनेमा और बॉलीवुड एक्टर श्रेयस (Shreyas Talpade) तलपड़े के जन्मदिन के अवसर पर उनकी फिल्मी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।

यह बात सन 2000 की है जब श्रेयस को एक कॉलेज के फेस्ट में बुलाया गया था और उसी फेस्ट में उनकी मुलाकात उसी कॉलेज की सेक्रेटरी से हुई और पहली ही मुलाकात में श्रेयस उन्हें दिल दे बैठे। कमाल की बात तो यह है कि वही कॉलेज सेक्रेटरी दीप्ति (Deepti) आज श्रेयस तलपड़े की पत्नी है। दरअसल दीप्ति से मिलने के बाद 4 दिन दिन के भीतर ही श्रेयस ने दीप्ति से अपने प्यार का इजहार कर दिया था। इसके बाद दोनों ने 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया और सन 2004 में शादी कर ले और शादी के 14 साल बाद 2018 में वह एक बेटी के माता-पिता बने।

श्रेयस तलपडे में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत इकबाल (Iqbal) फिल्म से एक दिव्यांग क्रिकेटर की भूमिका निभाकर की। इसके बाद उन्होंने ओम शांति ओम, वाह ताज और गोलमाल सीरीज के साथ ही 45 मराठी भाषा फिल्मों में काम किया। श्रेयस जब फिल्म इकबाल की शूटिंग शुरू करने वाले थे तो उन्होंने शूटिंग से ठीक 3 दिन पहले ही अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगी। इस पर निर्देशक नागेश कुकनूर ने उन्हें अपनी शादी कैंसिल कर देने को कहा, लेकिन तब तक शादी के कार्ड बांटे जा चुके थे। वहीं दूसरी और निर्देशक को यह लग रहा था कि यह श्रेयस की डेब्यू फिल्म है और यदि यह बात दुनिया के सामने आ गई कि वह शादीशुदा है तो यह सही नहीं रहेगा। इसके बाद श्रेयस के यकीन दिलाने पर कि वह अपनी शादी की बात किसी को नहीं बताएंगे निर्देशक ने उन्हें 1 दिन की छुट्टी दी और इसी एक दिन में श्रेयस और दीप्ति की शादी हुई।

PT

शेफाली जरीवाला के अधूरे सपनों को पूरा करना ही मेरा मकसद है: पराग त्यागी

यूएस ओपन : लेहेका को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज

भोजपुरी सिनेमा की स्टार अक्षरा सिंह की खूबसूरत साड़ी लुक ने जीता फैंस का दिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी 'करमा पूजा' की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व देता है प्रकृति-संरक्षण का संदेश

हमले के 2 हफ्ते बाद दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने भारी सुरक्षा के बीच 'जन सुनवाई' की