हर सपोर्टिंग रोल को यादगार बनाने वाले वरुण शर्मा (Wikimedia)

 

Birthday Special

मनोरंजन

Birthday Special: हर सपोर्टिंग रोल को यादगार बनाने वाले वरुण शर्मा

आइए जानते हैं वरुण शर्मा की उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने उन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्टर जान डाली है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: बॉलीवुड में सभी सितारों की पहचान बनाने की यात्रा अलग-अलग रही हैं। कुछ सितारों की पहली फिल्म हिट हो गई तो कुछ को कामयाबी पाने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा कुछ ने सीधा लीड रोल से डेब्यू किया तो कुछ ने सपोर्टिंग रोल से। आज हम आपको एक ऐसे ही सपोर्टिंग एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो मात्र कहने भर को सपोर्टिंग एक्टर है क्योंकि उनकी प्रसिद्धि किसी बड़े एक्टर से कम नहीं है।

आपने फुकरे फिल्म तो अवश्य देखी होगी इस फिल्म में चूचा (Chucha) का किरदार निभाने वाले एक्टर का असली नाम वरुण शर्मा (Varun Sharma) है।

आइए जानते हैं वरुण शर्मा की उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने उन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्टर जान डाली है।

• अर्जुन पटियाला (Arjun Patiala)

हेड कॉन्स्टेबल और ओनिडा सिंह का किरदार निभाकर वन वरुण शर्मा ने इस फिल्म को बेहद रोमांचक बना दिया था। बेशक इस फिल्म में उनका नाम बहुत ही मजेदार था।

• छिछोरे (Chichore)

वैसे तो इस फिल्म में वरुण का नाम गुरमीत ढिल्लों था लेकिन सब उन्हें सेक्सा कह कर बुला रहे थे। इस फिल्म को नितेश तिवारी ने निर्देशित किया था और वरुण द्वारा एक कॉलेज के लड़के का किरदार निभाया गया था। जो कॉलेज के दिनों में हाइपरसेक्सुअल होता है और कॉलेज के बाद एक सफल व्यापारी बन जाता है।

• दिलवाले (Dilwale)

यह फिल्म रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा निर्देशित की गई थी और इसमें वरुण धवन, कृति सेनन, शाहरुख खान और काजोल थे। लेकिन इन सब बड़े एक्टर के होने के बावजूद आप इस फिल्म में सिद्धू का किरदार निभाने वाले वरुण को अनदेखा नहीं कर सकते।

यदि आप इन सब फिल्मों को देखना चाहते हैं तो यह सब यूट्यूब पर आसानी से उपलब्ध है।

PT

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की