जब धर्मेंद्र ने सुभाष घई को हेमामालिनी की वजह से थप्पड़ जड़ दिया (Wikimedia)

 
मनोरंजन

Birthday Special: जब धर्मेंद्र ने सुभाष घई को हेमामालिनी की वजह से थप्पड़ जड़ दिया

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

सुभाष घई (Subhash Ghai) और धर्मेंद्र (Dharmendra) से जुड़ा यह किस्सा बहुत समय पहले का है। जब हेमा मालिनी (Hema Malini) के कारण धर्मेंद्र ने सुभाष घई को थप्पड़ मार दिया था।

फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी और धर्मेंद्र प्यार में पड़ गए और दोनों ने एक दूसरे के साथ उम्र भर रहने का वादा कर दिया तो उनके अफेयर की चर्चा पूरे बॉलीवुड में आग की तरह फैल गई और उन दोनों के बारे में तरह-तरह की बातें बनने लगी क्योंकि धर्मेंद्र शादीशुदा थे और हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी होना इतना आसान नहीं था। लेकिन दोनों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था क्योंकि दोनों के सिर पर प्यार बढ़ चढ़कर बोल रहा था।

साथ ही धर्मेंद्र अपने गुस्से के लिए भी जाने जाते थे इसी का नतीजा है कि एक बार धर्मेंद्र हेमा मालिनी के लिए डायरेक्टर सुभाष घई से भिड़ गए और उन्हें लगातार थप्पड़ मारने लगे आइए आज हम आपको यह पूरा किस्सा बताते हैं।

सन 1981 में जब फिल्म क्रोधी की शूटिंग चल रही थी तो सुभाष घई ने हेमा मालिनी को एक स्विमिंग पुल के सीन के लिए बिकनी पहनने को कहा लेकिन हेमा मालिनी ने बिकनी पहनने से साफ मना कर दिया और उन्होंने कहा कि वह रिवीलिंग ड्रेस पहन लेंगी लेकिन बिकनी नहीं पहन सकती। इसके बाद बहुत समझाने पर भी वह नहीं मानी तो उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस में ही स्विमिंग पुल के सीन की शूटिंग पूरी की। बाद में जब यह बात धर्मेंद्र को पता चली तो वह सुभाष घई पर बहुत गुस्सा हो गए और उन्होंने उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर दिया उनके इस झगड़े को प्रोड्यूसर रंजीत विर्क ने सुलझाया था।

झगड़े के बाद सुभाष घई इतना ज्यादा घबरा गए थे कि उन्होंने फिल्म से उस सीन को ही हटा दिया था।

PT

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया