Entertainment:-रामानंद सागर का पौराणिक धारावाहिक रामायण 1987 में दूरदर्शन पर शुरू हुआ था। [Wikimedia Commons] 
मनोरंजन

रामानंद सागर के रामायण का वह पात्र जिसने कर ली दो दो शादियां, क्या आप जानते हैं कौन है ये?

पहले के लोग रामायण में हर पात्र को रियल मानकर उन्हें खूब सम्मान देते थे। लेकिन यदि उनमें से कोई पात्र कुछ ऐसे कार्य करते जो शायद सबकी नजर में गलत है तो वही चर्चा का विषय बन जाता था|

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

Entertainment:- 90 के दशक में जब टीवी पर रामायण आता था तो पूरे गली मोहल्ले में भीड़ से लग जाते थे वह भी सिर्फ रामायण देखने के लिए आपको पता है क्यों? क्योंकि हिंदू धर्म में राम भगवान को एक आदर्श मानकर शिक्षा दी जाती है। पहले के लोग रामायण में हर पात्र को रियल मानकर उन्हें खूब सम्मान देते थे। लेकिन यदि उनमें से कोई पात्र कुछ ऐसे कार्य करते जो शायद सबकी नजर में गलत है तो वही चर्चा का विषय बन जाता था। रामानंद सागर का पौराणिक धारावाहिक रामायण 1987 में दूरदर्शन पर शुरू हुआ था। अरुण गोविल भगवान राम दीपिका चिखलिया माता सीता का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। इन किरदारों को दर्शकों के बीच इतना पसंद किया गया कि इन दर्शकों ने रामायण के किरदारों को भगवान समझकर पूजना शुरू कर दिया था। रामायण दर्शकों के बीच इस कदर लोकप्रिय था कि जब धारावाहिक टीवी पर आता तो सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल होता सब अपने-अपने काम खत्म कर टीवी के सामने बैठ जाते थे। आज हम आपको इस धारावाहिक के कैसे पात्र के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी में दो-दो शादियां की और चर्चा का विषय बन गए।

कौन है रामायण का वह पात्र 

रामायण धारावाहिक के यह किरदार हैं भगवान राम के पुत्र कुश की भूमिका निभाने वाले स्वप्रील जोशी जिन्होंने श्रीकृष्ण में भगवान कृष्ण की भी भूमिका निभाई थी अपने दोनों ही किरदारों में स्वप्निल जोशी ने खूब सुर्खियां बटोरी। श्री कृष्णा में निभाया कृष्ण का किरदार तो आज भी लोगों के दिलों में बसता है लेकिन क्या आप जानते हैं की रामायण में खुश की भूमिका निभाने वाले स्वप्निल जोशी ने असल जिंदगी में दो-दो शादियां की थी।

भगवान राम के पुत्र कुश की भूमिका निभाने वाले स्वप्रील जोशी जिन्होंने श्रीकृष्ण में भगवान कृष्ण की भी भूमिका निभाई थी[Wikimedia Commons]

कैसी थी इनकी लव लाइफ

स्वप्निल जोशी की लव लाइफ की बात करें तो वह काफी उतार-चढ़ाव से भरी थी उन्होंने 2005 में अपर्णा जोशी से पहली शादी की थी लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई, 4 साल में ही स्वप्रिक अपर्णा से अलग हो गए। वह 11th क्लास में थे तभी उन्हें पहली बार प्यार हुआ था अपर्णा से मुलाकात हुई यह मुलाकात दोस्ती में बदली और दोस्ती प्यार में बदल गया। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2005 में शादी की थी लेकिन आपसी मनमुटाव के बीच दोनों ने 2009 में अपनी राहें अलग कर ली।

स्वप्निल जोशी की लव लाइफ की बात करें तो वह काफी उतार-चढ़ाव से भरी थी उन्होंने 2005 में अपर्णा जोशी से पहली शादी की थी [Wikimedia Commons]

स्वप्रिल जोशी को एक बार फिर मोहब्बत हुई अपर्णा से अलग होने के 2 साल बाद स्वप्रिल को लीना आराध्या से प्यार हुआ। मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ और फिर दोनों ने शादी का फैसला किया इसी के साथ उन्होंने लीना के साथ अपने रिश्ते का भी खुलासा किया। महारास्ट्रियन रीति रिवाज के साथ स्वप्निल और लीना ने शादी कर ली। सोशल मीडिया पर अक्सर इस अप्रैल अपनी पत्नी लेना और बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिनमें वह बेहद खुश भी लगते हैं। स्वप्निल लीना की शादी भी एक शर्त पर हुई थी रिपोर्ट्स के अनुसार स्वप्निल ने शादी के पहले लीना के सामने एक शर्त रखी थी और वह शर्त थी की शादी के बाद लीना को उनके परिवार के साथ ही रहना होगा लीना ने स्वप्रिल की यह शर्त मान ली और शादी के लिए हां कह दी थी।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।