<div class="paragraphs"><p>गोल्डन ग्लोब 2023: रिहाना ने आरआरआर की टीम को बधाई दी या उन्हें अनदेखा किया? (IANS)</p></div>

गोल्डन ग्लोब 2023: रिहाना ने आरआरआर की टीम को बधाई दी या उन्हें अनदेखा किया? (IANS)

 

रिहाना

मनोरंजन

गोल्डन ग्लोब 2023: रिहाना ने आरआरआर की टीम को बधाई दी या उन्हें अनदेखा किया?

न्यूज़ग्राम डेस्क

गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड (Golden Globe Awards) की ट्रॉफी पाने की रेस में शामिल पॉप आइकन रिहाना (Rihana) इस समारोह के दौरान क्या आरआरआर (RRR) की टीम के टेबल पर कुछ देर रुकी या फिर उन्हें अनदेखी करते हुए आगे बढ़ गई? गोल्डन ग्लेब्स अवार्ड समारोह में रिहाना को बॉयफ्रेंड एपी रॉकी के साथ देखा गया। रिहाना 'आरआरआर' टेबल पर कुछ देर के लिए रुकी, जहां राम चरण ने उनका स्वागत किया। सवाल है कि क्या उन्होंने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की ट्रॉफी के विजेताओं को बधाई दी?

पेजसिक्स डॉट कॉम की रिपोर्ट कहती है, "रिहाना 2023 गोल्डन ग्लोब्स में एक हीरे की तरह चमकी। वो रेड कार्पेट पर तो नहीं आई लेकिन समारोह के अंदर एक काले मखमली बस्टियर ड्रेस और शिआपरेली हाउते पोशाक में भारी-भरकम स्टोल पहने हुए देखी गई।"

वेबसाइट ने आगे कहा, "वो एक चमकदार कार्टियर हीरे के हार और झुमके और एक सुंदर पिनअप-प्रेरित अपडेटो पहनी हुई थी। बारबेडस की ब्यूटी ने अपने मेकअप को काफी सरल रखा था।"

भारतीय फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटु नाटु' को सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार मिला

गोल्डन ग्लोब्स 2023 समारोह में इस बार मोशन पिक्चर में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत कैटेगरी में एसएस राजामौली की भारतीय फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटु नाटु' को सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार मिला। साथ ही ड्रामा कैटेगरी में 'द फेबेलमैन्स' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, और म्यूजिकल और कॉमेडी कैटेगरी में 'द बंशीज ऑफ इनिशरिन' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' ने सर्वश्रेष्ठ टीवी ड्रामा का खिताब जीता और 'एबट एलीमेंट्री' को सर्वश्रेष्ठ टीवी कॉमेडी का पुरस्कार मिला। तीन घंटे से अधिक समय तक चले समारोह में 'द व्हाइट लोटस' को दूसरे सीजन के लिए सर्वश्रेष्ठ एंथोलॉजी सीरीज का खिताब दिया गया।

'द बंशीज ऑफ इनिशरिन' ने तीन प्रमुख पुरस्कार जीते, जिसमें इसकी पटकथा के लिए पुरस्कार और कॉलिन फैरेल के परफॉरमेंस शामिल हैं।

आईएएनएस/PT

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना