प्रकाश मेहरा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महान डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। उन्होंने नासिर हुसैन और मनमोहन देसाई के साथ पहली बार बॉलीवुड में मसाला फिल्में बनाई थीं। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फिल्मों ने इतिहास रच दिया था। कहते हैं वो बिग बी के गॉड फादर थे, लेकिन उन्होंने हमेशा इस बात से इनकार किया। उनका कहना था कि काबिलियत ही आगे लेकर जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रकाश मेहरा हॉलीवुड मूवी भी बनाने वाले थे और ऐसा करने वाले वो पहले बॉलीवुड डायरेक्टर थे। उनके बारे में आप जितना जानेंगे, उनके मुरीद होते चले जाएंगे। तो चलिए आज उनकी और उनकी फिल्मों के बारे में कुछ ख़ास बातें बताते हैं।
जब पांच साल के थे, तब मां का निधन हो गया था। बाप ने 8 साल की उम्र में बेसहारा छोड़ दिया था। बचपन सड़कों पर बीता। मुश्किल से पांचवी तक ही पढ़े थे। फिर भागकर मुंबई चले गए। उस समय उनकी जेब में मात्र 13 रुपये थे। वो रेलवे स्टेशन पर भूखे सोते थे। किस्मत ने प्रकाश मेहरा का साथ देना शुरू किया। पहले प्रोडक्शन कंट्रोलर का काम मिला और फिर असिस्टेंट बनने का मौका मिला। उनके अंदर टैलेंट कूट-कूटकर भरा था, इसलिए सफलता तो मिलनी ही थी। वो टूटे-फूटे शब्दों में अपनी भावनाओं को लिखते थे। उनके सीनियर्स जानते थे कि वो प्रतिभा के धनी हैं। साल 1968 में किस्मत रंग लाई। शशि कपूर और बबीता संग पहली मूवी डायरेक्ट की, जिसका नाम था 'हसीना मान जाएगी।इसके बाद प्रकाश मेहरा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने फिरोज खान और संजय खान के साथ 1971 में 'मेला' बनाई, जो हिट रही। डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने बॉलीवुड को एक्शन से लेकर रोमांटिक और कॉमेडी सभी प्रकार की फिल्म दी है उनकी फिल्मों में सबसे प्रचलित 'हेरा फेरी', 'खून पसीना', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'लावारिस', 'नमक हलाल' और 'शराबी, है।
डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की सबसे इंटरेस्टिंग फिल्म जिसे दर्शकों का दिल जीत लिया वह था हेरा फेरी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन सायरा बानो विनोद खन्ना सुलक्षणा पंडित श्री राम लघु और असरानी ने अभिनय किया था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने करीबन 6 करोड़ का प्रॉफिट कमाया। यह उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थीं। अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की इस फिल्म को 30 साल के बाद फिर एक बार बनाया गया और जिसका नाम हेरा फेरी ही रखा गया। साल 2000 में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल जैसे किरदार शामिल थे। इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने नहीं प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था लेकिन या फिर प्रकाश मेहरा की हेरा फेरी को काफी अच्छी टक्कर देती थी।
2000 में बनी इस फिल्म की शानदार सफलता के बाद तीसरी बार नीरज बोरा ने 2006 में फिर हेरा फेरी नाम से एक और फिल्म बनाई। और नीरज बोरा की इस फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। लेकिन दिलचस्प बात यह है की इन तीनों हेरा फेरी के बाद अब एक बार फिर हेरा फेरी 3 नाम से फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट हो रही है, और इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। यदि इस फिल्म के किरदारों की बात करें तो ऐसा सुनने में आ रहा है कि अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ ही साथ हमें कार्तिक आर्यन भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। उम्मीद है की बाकी की हेरा फेरी की तरह यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाएगी।