Hollywood Debut Monkey Man Trailer : शोभिता धुलीपाला को अब हॉलीवुड में जाने का मौका मिल गया हैं। मूवी मंकी मैन में दिखाई देंगी। (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

शोभिता धुलीपाला ने रखा हॉलिवुड में कदम, उनकी डेब्यू फिल्म मंकी मैन का जारी हुआ ट्रेलर

'मेड इन हेवन', 'द नाइट मैनेजर' और 'मेजर' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकीं शोभिता धुलीपाला का इंटरनेशनल फिल्म में अभिनय देखने को मिलेगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Hollywood Debut Monkey Man Trailer : कई बॉलीवुड स्टार्स ने हॉलीवुड फिल्मों में काम किया जैसे प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट। ये सभी हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी है। अब एक और बॉलीवुड हसीना हॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार है। मॉडलिंग, बॉलीवुड और ओटीटी के बाद शोभिता धुलीपाला को अब हॉलीवुड में जाने का मौका मिल गया हैं। देव पटेल के साथ उनकी आगामी फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

मेड इन हेवन', 'द नाइट मैनेजर' और 'मेजर' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकीं शोभिता धुलीपाला का इंटरनेशनल फिल्म में अभिनय देखने को मिलेगा। शोभिता हॉलीवुड मूवी मंकी मैन में दिखाई देंगी।

देव पटेल के साथ शोभिता धुलीपाला आएंगी नजर

शोभिता धुलीपाला के साथ देव पटेल के साथ डेब्यू कर रही हैं।आपको बता दें कि 'मंकी मैन' से 'स्लमडॉग मिलियनेयर' देव बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू कर रहे हैं। देव ने फिल्म की कहानी को को-राइट और जोर्डन पील के साथ को-प्रोड्यूस किया है। वह फिल्म में अहम भूमिका भी निभा रहे हैं। देव और शोभिता के अलावा 'मंकी मैन' में सिकंदर खेर, विपिन शर्मा, अदिति कुलकंते, ब्राहिम चाब, नागेश भोंसले और जोसेफ जैसे कलाकार नजर आएंगे।

भिनेत्री इस फिल्म में देव पटेल के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। (Wikimedia Commons)

फैंस हो रहे है उत्सुक

सोभिता धुलिपाला को ‘मंकी मैन’ के ट्रेलर में देखकर एक्ट्रेस के फैंस के बीच काफी खुशी का माहौल हैं। उन्हें फिल्म में देखने के लिए उनके फैंस काफी उतावले नजर आ रहे है।अभिनेत्री इस फिल्म में देव पटेल के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।आपको बता दें कि दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके देव पटेल की फिल्म 'मंकी मैन' 5 अप्रैल 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

भारत में ही हुआ है शूटिंग

मंकी मैन का भगवान हनुमान से खास कनेक्शन बताया जा रहा है। यह फिल्म 'मंकी मैन' की शूटिंग भारत में हुई है। यह फिल्म भगवान हनुमान की कहानी पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत देव पटेल से होती है, जो बदले की आग में जल रहा है। बचपन में उससे उसकी मां छीन ली जाती है। बड़े होकर वह अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए लोगों से लड़ता है। फिल्म में फुल ऑन एक्शन और इमोशन है। ट्रेलर ने दर्शकों को वाकई इंप्रेस कर दिया है।

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!