25 साल बाद अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी ज्योतिका

(IANS)

 

विकास बहल (Vikas Bahal)

मनोरंजन

25 साल बाद अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी ज्योतिका

फिल्म की शूटिंग इस जून में शुरू होगी और इसकी बड़े पैमाने पर शूटिंग मुंबई, मसूरी और लंदन में की जाएगी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: विकास बहल (Vikas Bahal) द्वारा निर्देशित अपकमिंग सुपरनेचुरल थ्रिलर में अजय देवगन (Ajay Devgan), आर माधवन के साथ एक्ट्रेस ज्योतिका (Jyotika) नजर आएंगी। ज्योतिका 25 साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं और पहली बार अजय के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी।

फिल्म की शूटिंग इस जून में शुरू होगी और इसकी बड़े पैमाने पर शूटिंग मुंबई, मसूरी और लंदन में की जाएगी।

फिल्मों के बारे में डिटेल्स सीक्रेट्स रखी गई है।

फिल्म का निर्माण अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा अजय देवगन एफ फिल्म और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले किया जाएगा। मेकर्स जल्द ही फिल्म के बारे में और जानकारी सामने लाएंगे।

--आईएएनएस/PT

गोविंदा नीलम सुनीता: प्यार, रिश्ता और तलाक की कहानी

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ की गणपति की आरती, शेयर किया वीडियो

गणेश चतुर्थी की धूम: जैकलीन फर्नांडिस ने 'लालबागचा राजा' के किए दर्शन

इसरो 55 से ज्यादा क्षेत्रों में सक्रिय, यूपी का हर तरह से सहयोग करने को तैयार: वी नारायण

ललिता सप्तमी: जानें पूजा विधि, महत्व और शुभ मुहूर्त