<div class="paragraphs"><p>कंगना ने एवेरेस्ट के गंदे बसे कैंप की तस्वीर शेयर करते हुए, वहां फैले कचरे की निंदा की(IANS)</p></div>

कंगना ने एवेरेस्ट के गंदे बसे कैंप की तस्वीर शेयर करते हुए, वहां फैले कचरे की निंदा की(IANS)

 

Mount Everest

मनोरंजन

कंगना ने एवेरेस्ट के गंदे बसे कैंप की तस्वीर शेयर करते हुए, वहां फैले कचरे की निंदा की

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर Mount Everest के आधार शिविर का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ढेर सारा कचरा फैला हुआ दिख रहा है। कंगना ने यह भी कहा कि खुद को भगवान का फेवरिट समझने वाले इंसानों को रियलिटी चेक की जरूरत है। उन्होंने माउंट एवरेस्ट आधार शिविर का एक छोटा वीडियो फिर से साझा किया, जिसमें टेंट के बाहर ढेर सारा कचरा था।

वीडियो को कैप्शन दिया गया है, "एवरेस्ट टूर बंद करो या इसे ठीक करो। शिखर के पास ऐसा दृश्य अस्वीकार्य है।"



उन्होंने लिखा : "जो कोई सोचता है कि मानव भगवान का पसंदीदा है, उसे वास्तविकता की जांच की जरूरत है, इस दृश्य को देखें, आपको एहसास होगा कि मानव शायद भगवान का सबसे कम पसंदीदा है, वे हर जगह अपने बदबूदार गंदे पैरों के निशान छोड़ते हैं। दुनिया को ऐसे इंसानों से बचाएं।"

कंगना अब फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। उनके पास 'तेजस', 'चंद्रमुखी 2' और 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ दिद्दा' जैसी फिल्मों के प्रस्ताव भी हैं।

--आईएएनएस/VS

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती

दक्षिण कोरिया में लोग पाल रहे है “पत्थर”, इनकी कीमत है 600 से 1000 रुपये तक