फिल्म की कहानी (Storyline) बेहद दिलचस्प है, जो दर्शकों को सैकड़ों साल पीछे एक रहस्यमयी और आध्यात्मिक (Spiritual world) दुनिया में ले जाती है। ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने इस फिल्म में न सिर्फ लीड रोल निभाया है, बल्कि इसका निर्देशन (Direction) और लेखन (Screenplay Writing) भी खुद किया है। यही वजह है कि फिल्म के हर फ्रेम में उनकी मेहनत और सोच दिखाई देती है। 'कांतारा चैप्टर 1' एक ऐसी फिल्म बन गई है, जिसे देखकर लोग थिएटर से बाहर निकलते ही दोबारा देखने की योजना बना रहे हैं।
सैकनिल्क (Sacnilk) के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले ही दिन ₹61.85 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग (Blockbuster Opening) की थी। रिलीज के सिर्फ दो दिन के अंदर फिल्म ने ₹100 करोड़ की कमाई कर सभी को चौंका दिया। पहले हफ्ते में ही फिल्म ने ₹337.4 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। खास बात यह रही कि दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं और दर्शकों की भीड़ लगातार बढ़ती गई।
दूसरे वीकेंड (Weekend) में नौवें दिन, यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने ₹22.25 करोड़ की कमाई की। दसवें दिन कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ और फिल्म ने ₹39 करोड़ का बिजनेस (Box Office Business) किया। ग्याहवें दिन भी मामूली बढ़ोतरी के साथ फिल्म ने ₹39.75 करोड़ रुपए जुटाए।
फिल्म के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को फिल्म ने ₹8.81 करोड़ का कलेक्शन किया, जो उसके पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा कम था। इसके बावजूद फिल्म का कुल भारत में नेट कलेक्शन (Net Collection) अब ₹451.90 करोड़ तक पहुंच चुका है।
इतनी बड़ी कमाई के साथ अब यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों (Highest Grossing Indian films) में शुमार हो चुकी है। खास बात यह है कि इसने 'सैयारा' (Saiyara) , 'कुली' (Coolie) और 'महावतार नरसिंह' (Mahavatar Narasimha) जैसी फिल्मों को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब इसका सीधा मुकाबला विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhava) से है, जिसने अब तक ₹807.91 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई (Worldwide Collection) की है। फिलहाल, दीपावली तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, जिससे 'कांतारा चैप्टर 1' के लिए कमाई का रास्ता पूरी तरह साफ है।
[AK]