कश्मीरा शाह को दोस्तों और साथी कलाकारों से जन्मदिन की शुभकामनाएं। IANS
मनोरंजन

जन्मदिन पर कश्मीरा शाह को मिली दोस्तों और साथी कलाकारों से शुभकामनाएं

मुंबई, अभिनेत्री कश्मीरा शाह मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके दोस्त परिवार और साथी कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

IANS

कश्मीरा (kashmira) के पति और अभिनेता कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने साथ अभिनेत्री की मजेदार तस्वीरें पोस्ट की, जिनके साथ उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे, मेरी प्यारी कश्मीरा शाह। तुम्हें शायद पता भी नहीं है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं। तुम मेरी ताकत, सुपर पावर और लकी चार्म हो। मैं ईश्वर से तुम्हारे बेहतर स्वास्थ्य और ढेर सारी खुशियों की दुआ मांगता हूं। हमेशा ऐसे ही रहो अच्छी, बिना किसी फ़िल्टर के, जिंदगी से प्यार करने वाली और हर पल को खास बनाने वाली और हमारी जिंदगी में होने के लिए शुक्रिया।"

अभिनेत्री आरती सिंह चौहान ने कश्मीरा को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम (Instagram) पर अभिनेत्री की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "कश्मीरा, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान तुम्हें अच्छा स्वास्थ्य और बहुत सारा अच्छा काम दें।

उन्होंने आगे लिखा, "मैंने आपको दिन-रात बिना किसी थकावट के लगातार जुनून के साथ काम करते देखा है। आपकी सोच और सपना ही मेरे भाई को यहां तक लेकर आए हैं, क्योंकि आप हमेशा उसके लिए सबसे अच्छा ही चाहती थीं। हमेशा खुश रहो।

अभिनेत्री जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर कश्मीरा की तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी प्यारी शेफ।"

अभिनेत्री ईशा मालवीय ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर कश्मीरा की वीडियो पोस्ट कर लिखा, "हैप्पी बर्थडे कश्मीरा भाभी।"

अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर कश्मीरा संग तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "हैप्पी बर्थडे कश्मीरा, हमेशा खुश रहो।"

कश्मीरा ने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्म के एक गाने में डांस के जरिए की थी। फिर, वे फिल्म (Film) 'यस बॉस' में छोटे से रोल में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 'हिंदुस्तान की कसम', 'हेराफेरी', 'आंखें', 'मर्डर', और 'वेकअप सिड' जैसी फिल्मों में दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई।

[AK]

तिरुपति: लिव-इन कपल और उनके मासूम बेटे का बंद घर में मिला शव, जांच जारी

पाचन को दुरुस्त कर रीढ़ को मजबूती देता है वक्रासन, सावधानी भी जरूरी

शीतकालीन सत्र 2025: दूसरे दिन राज्यसभा ने मणिपुर जीएसटी बिल लोकसभा को वापस भेजा

भोपाल गैस त्रासदी: वो भयानक रात जब लड़खड़ाते लोग अपने लिए मांगने लगे मौत, दुनिया की सबसे भयानक औद्योगिक आपदा की कहानी

दिमाग की सेहत के लिए बेहद जरूरी 'मेमोरी विटामिन', ये हैं कोलीन के सोर्स