कैटरीना कैफ  wikimedia common
मनोरंजन

कैटरीना कैफ: विक्की से पहले ये 4 अभिनेता रहे कैटरीना कैफ के बॉयफ्रेंड!

कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif): कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में काम करते हुए अभिनेता रणबीर कपूर समेत 4 सेलिब्रिटियों को डेट किया हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर तक लंबी रही कैटरीना कैफ के अफेयर की लिस्ट

कैटरीना कैफ अफेयर्स ( katrina kaif affairs): कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्री में से एक मानी जाती है जिन्होंने अपनी मेहनत और अटल विश्वास के दम पर हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है। ‌ कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग के एक जिले में हुआ था। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने तमिल,तेलुगु फिल्में और टीवी एडवरटाइजमेंट में भी काम किया है।‌ हालांकि बॉलीवुड फिल्म बूम से कैरियर की शुरुआत करने वाली कैटरीना कैफ ने अब बॉलीवुड में अपना दबदबा बना लिया है। कैटरीना कैफ ने हिंदी सिनेमा में करियर बनाने पर तो ध्यान दिया लेकिन बॉलीवुड में पहचान बनाते-बनाते उनके लव लाइफ में भी एक बड़ा टर्न पॉइंट आने लग गया, जब उन्होंने अपना दिल एक्टर्स को दिया‌। कैटरीना कैफ के अफेयर्स की लिस्ट काफी लंबी रही है और उन्होंने चार बॉलीवुड अभिनेताओं को डेट करने के बाद साल 2021 में विकी कौशल से शादी रचाई थी।

रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor)

कैटरीना के अफेयर्स लिस्ट में अभिनेता और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। कैटरीना और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor & Katrina Kaif) का रिश्ता एक समय में बॉलीवुड का हॉट टॉपिक माना जाता था। कैटरीना और रणबीर का सोशल मीडिया पर एक वेकेशन बीच ( beach) पोस्ट भी वायरल हुआ था और यह पोस्ट उनके रिश्ते में होने का कंफर्मेशन था। कहा जाता है कि कटरीना और रणबीर कपूर शादी करने वाले थे और कुछ महीने तक मुंबई के एक फ्लैट में एक साथ लिव-इन में रहते थे। हालांकि रणबीर कपूर के परिवार को यह रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था जिस वजह से कपल एक दूसरे से अलग हो गए।

सलमान खान ( Salman Khan)

कैटरीना कैफ की अफेयर लिस्ट में अभिनेता सलमान खान का नाम भी लिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि सलमान खान ने कैटरीना को हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने में सबसे ज्यादा मदद की है और इस वजह से दोनों में नजदीकियां आ गई थी। कैटरीना और सलमान (Katrina Kaif & Salman Khan) का यह रिश्ता करीब 7 साल तक चला लेकिन 2010 में इनकी (Inke) ब्रेकअप की खबरें उड़ने लग गई थी।

katrina kaif affairs

अक्षय कुमार ( Akshay Kumar)

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार का रिश्ता बॉलीवुड में काफी चर्चा में रहा है लेकिन यह सिर्फ उनकी जबरदस्त ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की वजह से दिखाई देता है। हालांकि अक्षय और कैटरीना ( Akshay Kumar & Salman Khan) मे से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है

सिद्धार्थ माल्या ( Siddharth Mallya)

कैटरीना की ब्वॉयफ्रेंड लिस्ट में बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या का नाम भी लिया जाता है। आईपीएल मैच के दौरान कैटरीना और सिद्धार्थ ( Katrina Kaif & Siddharth Mallya) की मुलाकात हुई थी जिसके बाद उनके एक साथ रिश्ते में होने की अफ़वाह उड़ने लग गई थी लेकिन इस रिश्ते पर कैटरीना कैफ की कभी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं देखी गई है।

Also Read: Sign Language Day: बधिर समुदाय का उत्सव है अंतराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस!

वर्तमान में कैटरीना कैफ और विकी कौशल ( katrina and vicky kaushal) अपनी मैरिज लाइफ के नए फेस को इंजॉय कर रहे हैं। ‌ बता दे कि कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से कैटरीना कैफ के प्रेगनेंट होने की खबर को शेयर किया है जिसके बाद से कमेंट बॉक्स में बॉलीवुड के तमाम सिलेब्रिटीज कपल को जीवन की नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको कैटरीना कैफ के अफेयर्स से संबंधित जानकारी दी है जिसमें हमने जाना कि कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर और सलमान खान समेत 4 अभिनेताओं को डेट किया हैं और वर्तमान में कैटरीना मां बनने वाली है जिसकी खबर उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने फैंस को दी है।

[RH/PSA]

न्यूयॉर्क में “एक विश्व के रूप में एकजुट, शांति की आवाज़ें” फ़िल्म संगीत कार्यक्रम का भव्य आयोजन

यादों में हेमंत: ऐसी आवाज, जिसने देव आनंद को बना दिया था 'रोमांस किंग'

एक बार फिर कानूनी विवाद में फंसे आर्यन खान, समीर वानखेड़े ने किया मानहानि का मुकदमा

Amit Shah Interview: “60 करोड़ गरीब लोगों को पीएम मोदी का अनमोल साथ”- अमित शाह

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रवींद्र जडेजा बनें उपकप्तान