केजीएफ 3 की तैयारियां शुरू (IANS)

 

निर्देशक प्रशांत नील

मनोरंजन

केजीएफ 3 की तैयारियां शुरू

सूत्र बताते हैं कि फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील फिलहाल 'सलार' में व्यस्त हैं और वह बाद में अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ काम करेंगे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

होम्बले फिल्म्स (Hombale Films) के मालिक विजय किरागंदूर ने सुपरहिट केजीएफ सीरीज (KGF Series) के अगले भाग 'केजीएफ चैप्टर 3 (KGF chapter 3)' के बारे में जानकारी साझा की है। निर्माता विजय किरागंदुर ने कहा है कि 'केजीएफ चैप्टर 3' प्रोजेक्ट 2025 में शुरू होगा और 2026 के बाद ही रिलीज होगा। सीक्वल के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है।

दिलचस्प बात यह है कि विजय किरागंदूर ने कहा है कि जिस तरह जेम्स बॉन्ड (James Bond) की फिल्मों में अलग हीरो होते हैं, उसी तरह केजीएफ सीक्वल में भी अलग हीरो होंगे। उन्होंने कहा, केजीएफ सीरीज के पांच सीक्वल होंगे, हीरो बदलते रहेंगे।

सूत्र बताते हैं कि फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील फिलहाल 'सलार' में व्यस्त हैं और वह बाद में अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ काम करेंगे। इसके बाद ही 'केजीएफ चैप्टर 3' पर काम शुरू होगा।

सूत्र यह भी बताते हैं कि 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'सलार' के बीच एक कनेक्शन है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म में 'रॉकिंग स्टार' यश (Yash) भी नजर आएंगे।

आईएएनएस/PT

6 नवंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

भारत की अनोखी परंपराएँ: केरल का ‘प्रेत विवाह’ और हिमाचल की ‘जोड़ीदार प्रथा’ – रिश्तों और विश्वास की दो अद्भुत कहानियाँ

राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ धमाका: चुनाव आयोग पर वोट चोरी का चौंकाने वाला आरोप

सर्दियों में भी रखें होंठों की नमी बरकरार, अपनाएं घरेलू और सुरक्षित उपाय

बिहार: पहले चरण का मतदान गुरुवार को, सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित कई नेताओं के भविष्य का होगा फैसला