<div class="paragraphs"><p>केजीएफ 3 की तैयारियां शुरू (IANS)</p></div>

केजीएफ 3 की तैयारियां शुरू (IANS)

 

निर्देशक प्रशांत नील

मनोरंजन

केजीएफ 3 की तैयारियां शुरू

न्यूज़ग्राम डेस्क

होम्बले फिल्म्स (Hombale Films) के मालिक विजय किरागंदूर ने सुपरहिट केजीएफ सीरीज (KGF Series) के अगले भाग 'केजीएफ चैप्टर 3 (KGF chapter 3)' के बारे में जानकारी साझा की है। निर्माता विजय किरागंदुर ने कहा है कि 'केजीएफ चैप्टर 3' प्रोजेक्ट 2025 में शुरू होगा और 2026 के बाद ही रिलीज होगा। सीक्वल के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है।

दिलचस्प बात यह है कि विजय किरागंदूर ने कहा है कि जिस तरह जेम्स बॉन्ड (James Bond) की फिल्मों में अलग हीरो होते हैं, उसी तरह केजीएफ सीक्वल में भी अलग हीरो होंगे। उन्होंने कहा, केजीएफ सीरीज के पांच सीक्वल होंगे, हीरो बदलते रहेंगे।

सूत्र बताते हैं कि फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील फिलहाल 'सलार' में व्यस्त हैं और वह बाद में अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ काम करेंगे। इसके बाद ही 'केजीएफ चैप्टर 3' पर काम शुरू होगा।

सूत्र यह भी बताते हैं कि 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'सलार' के बीच एक कनेक्शन है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म में 'रॉकिंग स्टार' यश (Yash) भी नजर आएंगे।

आईएएनएस/PT

बहरामपुर सीट के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने इलेक्शन कमीशन से किया चुनाव स्थगित करने की अपील

गर्मी में घूमने के लिए शिलांग है एक अच्छा विकल्प, इस समय यहां रहता है शानदार मौसम

किस आधार पर नामांकन पत्र को किया जाता है रद्द ? जानिए क्या है प्रस्तावक की भूमिका

क्या आप जानते हैं धरती पर कहां से आया सोना? इतिहास के जरिए जानें इसकी दिलचस्प कहानी

नौतपा के 9 दिनों में सूर्य के प्रचण्ड ताप से होगा सबका हाल बेहाल