<div class="paragraphs"><p>कृति सैनन ने सभी पीढ़ियों से "आदिपुरुष" देखने का&nbsp;आग्रह&nbsp;किया</p><p>(IANS)</p></div>

कृति सैनन ने सभी पीढ़ियों से "आदिपुरुष" देखने का आग्रह किया

(IANS)

 

आईफा 2023 अवार्डस

मनोरंजन

कृति सैनन ने सभी पीढ़ियों से "आदिपुरुष" देखने का आग्रह किया

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: जल्द ही आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष (Adipurush)' में सीता की भूमिका निभाने वाली कृति सैनन (Kriti Sanon) का कहना है कि सभी पीढ़ियों, खासकर बच्चों को 'आदिपुरुष' जरूर देखनी चाहिए। आईफा 2023 अवार्डस के लिए अब अबू धाबी (Abu Dabi) में अभिनेत्री ने साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'आदिपुरुष' के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा : यह एक बहुत ही खास फिल्म है और मैं इसका हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करती हूं। मैं फिल्म में विश्वास करती हूं। मुझे लगता है कि यह हमारी संस्कृति और इतिहास का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है।

सभी पीढ़ियों, विशेष रूप से बच्चों को, इस फिल्म को अवश्य देखना चाहिए। बचपन में हम अपनी माताओं और दादी-नानी से रामायण और महाभारत की कहानियां सुनते थे, लेकिन मुझे लगता है कि एक दृष्टि स्मृति का आज की पीढ़ी पर पूरी तरह से अलग प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा, काफी लंबे समय से हमने इस कहानी को बड़े पर्दे पर नहीं देखा है। यह पहली बार 3डी में आ रही है। फिल्म को इसकी शुद्धता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और यह बच्चों और युवा दर्शकों को जोड़ेगी।

फिल्म के ट्रेलर को देखने वालों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, हमें ट्रेलर और फिल्म 'जय श्रीराम (Jai Shri Ram)' के पहले गाने के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हम फिल्म 'राम सिया राम' का दूसरा गाना 29 मई को रिलीज करेंगे। मैं अब मैं इस ट्रैक को लेकर जुनूनी हूं। यह बहुत ही सुखद है और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि दर्शक इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

आदिपुरुष के ट्रेलर रिलीज पर जमीन पर बैठी कृति सैनन (IANS)

तीन मेहनती महिलाओं के जीवन पर आधारित अपनी अगली फिल्म 'द क्रू' के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, यह एक मजेदार फिल्म है। मुझे दो बेहतरीन अभिनेत्रियों - तब्बू और करीना कपूर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।

फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित है।

--आईएएनएस/PT

कौन होती है देवदासी? देवता से मिलाने के बहाने किया जाता है इनका शोषण

दूरदर्शन के इस शो के होस्ट को 14 लाख से अधिक चिट्ठियां भेजते थे दर्शक

कहां है किर्गिस्तान ? यहां विदेशी छात्रों पर हो रहे हैं हमले

20 मई को है हिंदू नववर्ष का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट