Mithun Chakraborty : मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता हैं, जिन्हें आज भी लोग बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं। (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

2 साल लग गए रिलीज होने में लेकिन आते ही इस फिल्म ने मिथुन चक्रवर्ती को बना दिया स्टार

असल में, मिथुन फिल्म 'प्यार झुकता नहीं' के बाद इंडस्ट्री में एक सुपरस्टार के रूप में जाने जाने लगे। इस फिल्म ने उन्हें एक सुपरस्टार तो बनाया ही, साथ ही साथ इस फिल्म के जरिए वह लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब रहे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Mithun Chakraborty : मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता हैं, जिन्हें आज भी लोग बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं। मिथुन आज भी बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय और डांस के लिए जाने जाते हैं। वह अपने जमाने के मशहूर अभिनेता थे, जिनकी फिल्मों का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार भी किया करते थे, लेकिन ये फेम और स्टाडरम उन्हें तब हासिल हुआ, जब उनकी फिल्म 'प्यार झुकता नहीं' सिनेमाघरों में रिलीज हुई।आज हम आपको मिथुन से जुड़ी अनसुनी बातें बताएंगे।

एक फिल्म से बदल दी जिदंगी

मिथुन चक्रवर्ती के बारे में आपने कई बाते सुनी होगी जैसे वे सड़कों पर गाना बजते ही नाचने लगते थे और यही से उनका जीवन बदला लेकिन असल में, मिथुन फिल्म 'प्यार झुकता नहीं' के बाद इंडस्ट्री में एक सुपरस्टार के रूप में जाने जाने लगे। इस फिल्म ने उन्हें एक सुपरस्टार तो बनाया ही, साथ ही साथ इस फिल्म के जरिए वह लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म से पहले मिथुन को बी ग्रेड एक्टर के रूप में जाना जाता था। 'प्यार झुकता नहीं' से पहले, मिथुन की इमेज एक डांसर के रूप में बनी हुई थी, लेकिन इस फिल्म के रिलीज के बाद से मिथुन को एक नई पहचान मिली, लेकिन यह बहुत कम लोग जानते होंगे कि जब यह फिल्म बनकर तैयार हुई तो इस फिल्म को कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर खरीदने को तैयार नहीं था।

इस फिल्म के रिलीज के बाद से मिथुन को एक नई पहचान मिली , यह फिल्म 75 हफ्तों तक सिनेमाघरों में रिलीज रही थी और इस फिल्म को खूब सराहा भी गया था। (Wikimedia Commons)

दो साल लगे सिनेमाघरों में रिलीज होने में

'प्यार झुकता नहीं' साल 1983 में ही बनकर तैयार हो गई थी और इस फिल्म में मिथुन के साथ उस दौर की मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे थीं। आखिरकार, यह फिल्म तैयार होने के 2 साल बाद यानी साल 1985 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। यह फिल्म 75 हफ्तों तक सिनेमाघरों में रिलीज रही थी और इस फिल्म को खूब सराहा भी गया था।

इतना ही नहीं, विकिपीडिया के आंकड़ों को देखें तो यह फिल्म साल 1985 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी। वहीं, मिथुन के रूप में 'प्यार झुकता नहीं' ने बॉलीवुड को नया सुपरस्टार दिया था।

गोल्फ आप किसी भी उम्र में खेल सकते हैं: कपिल देव

'पार्टनर' के सेट पर सलमान खान मुझे देखते ही हंसने लगे थे : रजत बेदी

Diwali 2025: दीपावली पर किस भगवान का रहता है शासन?

"भ्रष्टाचार और जबरन वसूली का अड्डा तिहाड़ जेल"- पूर्व सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार गुप्ता

पेट से जुड़ी सभी बीमारियों के लिए लाभकारी है ईसबगोल, जानें लेने का सही तरीका