Mr and Mrs Mahi : शरण शर्मा के निर्देशन में बनी यह हल्की फुल्की लेख फिल्म फैमिली टाइम बिताने के लिए परफेक्ट चॉइज बन गई है। (Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

राजकुमार राव ने जाह्नवी के कहने पर पी ली बीटाडीन, कपिल के शो पर बताया ये किस्सा

न्यूज़ग्राम डेस्क

Mr and Mrs Mahi : राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को बॉक्स ऑफिस पर कोई टक्कर देने वाला फिल्म नहीं होने के कारण इसे पूरा फायदा मिल रहा है। इस खूबसूरत कहानी को जहां क्रिकेट फैंस एन्जॉय कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रॉककॉम ड्रामा देखने वालों की भी यह पहली पसंद बन चुकी है। लगातार बढ़ती गर्मी के मौसम में जब लोगों के पास एंटरटेनमेंट के ऑप्शन कम ही हैं, ऐसे में शरण शर्मा के निर्देशन में बनी यह हल्की फुल्की लेख फिल्म फैमिली टाइम बिताने के लिए परफेक्ट चॉइज बन गई है।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों साथ में कई इंटरव्यूज दे रहे हैं। जब राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे तो दोनों ने कई मजेदार किस्से सुनाए। जाह्नवी ने बताया कि राजकुमार लोगों पर बहुत जल्दी भरोसा कर लेते हैं। उनके कहने पर वह एक बार बीटाडीन पी चुके हैं।

जाह्नवी ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर कहा कि राजकुमार राव लोगों पर बहुत आसानी से यकीन कर लेते हैं। (Wikimedia Commons)

राजकुमार राव ने पी ली बीटाडीन

जाह्नवी ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर कहा कि राजकुमार राव लोगों पर बहुत आसानी से यकीन कर लेते हैं। एक बार रूही के सेट पर उनका गला खराब था और जाह्नवी ने बीटाडीन का दवा दी और कहा कि इसे ले लें तो गला ठीक हो जाएगा। क्योंकि जाह्नवी ने कहा कि ये ले लेनी चाहिए इसका मतलब ये नहीं था कि गरारा करने के बजाय इसको पी लो। लेकिन राजकुमार जाह्नवी पर भरोसा करके बीटाडीन पी गए।

जाह्नवी ने जानबूझकर की थी कॉन्ट्रोवर्सी

इसके बाद जाह्नवी आगे बताती हैं कि अगले दिन मैंने पूछा, कैसा लग रहा है? ये बोले, हां पूरी तरह से ठीक हो गया। मैंने पूछा कि कितने बार गार्गल किया था। ये बोले, नहीं-नहीं, मैंने तो आधी बॉटल पी ली। इसके अलावा जाह्नवी ने एक और किस्सा दर्शकों के साथ सांझा किया, उन्होंने बताया कि रूही के दौरान उन्होंने जानबूझकर बोल दिया था कि वह राजकुमार राव के साथ काम नहीं करना चाहती ताकि हेडलाइन्स बनें। यह भी एक्सप्लेन किया था कि क्यों नहीं करना चाहतीं क्योंकि राजकुमार बहुत गुणी हैं और उनके साथ काम करके लगता है कि वह कितनी नौसिखिया हैं।

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया