अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ओएमजी 2 (Theatrical Release Poster: Viacom18 Studios) 
मनोरंजन

OMG 2 Review: दर्शकों को ओएमजी 2 ने किया प्रभावित, एंटरटेनमेंट के साथ दमदार संदेश देती है फिल्म

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम। फिल्म की कहानी में समाज से जुड़े गंभीर और जरूरी विषय बेहद अच्छे ढंग से फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

सेंसर बोर्ड से 'A' सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म कमजोर होने की अटकलें लगाई जा रही थी मगर सबको आश्चर्यचकित करते हुए अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओमजी 2 सेंसर बोर्ड के बड़े बदलावों के बाद भी दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रही है।

2012 में आई परेश रावल की 'OMG' भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। बड़े पर्दे पर तो यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन इसके साथ-साथ यह फिल्म टीवी पर भी जब भी आती है तो जनता इसे देखने को आतुर होती हैं।

सेंसर बोर्ड के द्वारा किए गए बदलाव फिल्म में सांप दिखते हैं क्योंकि इसमें कुछ डायलॉग की बाद में डबिंग की गई है और अक्षय कुमार को भगवान शिव के बदले शिव भक्त दिखाया है। मगर फिर भी यह फिल्म कुल मिलाकर बहुत अच्छी साबित होती है।

ओएमजी 2 की कहानी पंकज त्रिपाठी और उनके बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। पंकज त्रिपाठी ने मौके का फायदा उठाते हुए बहुत ही दमदार परफॉर्मेंस दी है जिससे फैंस उनके दीवाने हो गए हैं। अक्षय कुमार ने भी अपनी पिछली फिल्मों के परफॉर्मेंसेस को भूलते फिल्म में बहुत अच्छी छाप छोड़ी है।

ओमजी 2 की कहानी कांति शाह मुद्गल नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जिसको पंकज त्रिपाठी ने निभाया है। पंकज त्रिपाठी का किरदार अपनी मजेदार कॉमेडी टाइमिंग और अच्छी डायलॉग डिलीवरी से ऑडियंस का ध्यान आकर्षित कर पाने में सफल होता है।

आप ओएमजी 2 को अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। यह एक जरूरी विषय को हास्य और मजेदार तरीके के साथ जनता तक पहुंचाने में कामयाब रही है।

कैसे हुई थी ‘लालबाग चा राजा’ की शुरुआत? इतिहास से आज तक की पूरी कहानी!

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो