सदगुरु (Picture: Wikipedia)
सदगुरु (Picture: Wikipedia) 
मनोरंजन

OMG 2: सदगुरु ने किया ओएमजी 2 को 'ए सर्टिफिकेट' मिलने का विरोध क्योंकि…

न्यूज़ग्राम डेस्क

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने आने वाली फिल्म ओएमजी 2 के लिए कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में सद्गुरु के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था जिसके बाद सद्गुरु ने फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट देना गलत।

सद्गुरु ने फिल्म देखने के बाद इसकी प्रशंसा की और केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड द्वारा ओएमजी 2 को 'ए सर्टिफिकेट' देने पर नाराजगी जताई।

सद्गुरु ने ट्विटर पर लिखा कि - ''ए' प्रमाणपत्र में किशोरों को शामिल किया जाना चाहिए। यह सबसे अधिक मायने रखता है। मानव जीव विज्ञान को समझने और किसी व्यक्ति की जैविक आवश्यकताओं को सम्मानजनक और जिम्मेदार तरीके से जवाब देने के बारे में शिक्षा एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण के लिए बहुत आवश्यक है जो इसमें शामिल सभी लोगों के लिए निष्पक्ष और न्यायपूर्ण हो। इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए अक्षय कुमार ने सद्गुरु को धन्यवाद किया।

अक्षय कुमार से मिलने के बाद सदगुरु ने लिखा 'नमस्कारम अक्षयकुमार। ईशा योग केंद्र में आपका आना और 'ओह माय गॉड- 2' के बारे में सीखना अद्भुत है। अगर हम एक ऐसे समाज बनाना चाहते हैं जो अपनी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति संवेदनशील है, तो युवाओं को अपनी शारीरिक जरूरतों को संभालने के बारे में सीखना सबसे जरुरी है। अब समय आ गया है कि हमारी शिक्षा व्यवस्था हमारे युवाओं को पूरी तरह से उनके शरीर, दिमाग और भावनाओं को संभालने की तरफ ध्यान दे'।

ओएमजी 2 सन् 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'ओ माय गॉड' का सीक्वल है यह फिल्म आगामी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, सिनेमाघरों में इसकी टक्कर सनी देओल की गदर 2 से होगी।

"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देना एक गलत मिसाल स्थापित करता है”: डॉ. रायज़ादा

कब है सीता नवमी? इसी दिन धरती से प्रकट हुई थी मां सीता

पहले नर्स हुआ करती थी एयरहोस्टेस, जानिए कौन थी दुनिया की पहली फ्लाइट अटेंडेंट

हीरामंडी का ये गाना 100 साल पुराना है, रसूलन बाई के इस गाने पर नजर आई ऋचा चड्डा

चिकित्सा के क्षेत्र में आई नई क्रांति, रोबोटिक सर्जरी के सहायता से अब तुरंत होगा ऑपरेशन