OMG 2 पहली एडल्ट फिल्म जो टीनेजर्स के लिए - अभिनेता अक्षय कुमार (संकेतिक चित्र, Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

OMG 2 पहली एडल्ट फिल्म जो टीनेजर्स के लिए - अक्षय कुमार

सेंसर बोर्ड ने OMG 2 को ए सर्टिफिकेट दिया है। हाल ही में एक सवाल के जवाब में अक्षय कुमार कहते नजर आ रहे हैं कि भले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया है लेकिन मैं चाहता हूं कि यह फिल्म सभी स्कूल्स में दिखाई जानी चाहिए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

11 अगस्त को रिलीज हुई ओमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म सेक्स एजुकेशन को हाईलाइट करती है। फिल्म में डायलॉग, कॉमेडी, कोर्टरूम ड्रामा सभी एलिमेंट बहुत अच्छे से दिखाए गए है। रिलीज के पहले दो दिन में फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई कर ली है।

सेंसर बोर्ड के द्वारा किए गए बदलाव फिल्म मेंसाफ़ दिखते हैं क्योंकि इसमें कुछ डायलॉग की बाद में डबिंग की गई है और अक्षय कुमार को भगवान शिव के बदले शिव भक्त दिखाया है। मगर फिर भी यह फिल्म कुल मिलाकर बहुत अच्छी साबित होती है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें अक्षय कुमार यह बात कहते दिख रहे हैं कि ओएमजी 2 सभी स्कूल समय दिखाई जानी चाहिए। इससे पहले सद्गुरु ने भी फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने से नाराजगी जताई थी।

ओएमजी 2 ने अपने रिलीज के दूसरे दिन 15.30 करोड़ की कमाई की और टोटल कलेक्शन पर नजर डालें तो यह फिल्म अब तक 25.65 करोड़ कमा चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है और उम्मीद लगाई जा रही है कि बैक टू बैक फ्लॉप देने वाले अक्षय कुमार के लिए ओएमजी 2 एक हिट फिल्म साबित होगी।

आप ओएमजी 2 को अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। यह एक जरूरी विषय को हास्य और मजेदार तरीके के साथ जनता तक पहुंचाने में कामयाब रही है।

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!