Parveen babi fan become bollywood Villain: एक मैगजीन में फेमस एक्ट्रेस परवीन बाबी की एक तस्वीर देखी और देखते ही परवीन से मिलने की ख्वाहिश लिए बॉब मुंबई पहुंच गए।(Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

परवीन बाबी को ढूंढते हुए मुंबई आए और बन गए बॉलीवुड के विलेन

बॉब भले ही फिल्मों में खतरनाक विलेन बनते थे लेकिन असली जिंदगी में वे रोमांटिक मिजाज़ के थें। बॉब का भारत पहुंचने का किस्सा बड़ा ही मज़ेदार है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Parveen babi fan become bollywood Villain: 90s के दौर में फिल्मों में आपने जरूर ही एक अंग्रेज को विलेन का रोल करते हुए देखा होगा। आपको बता दें कि फिल्म 'मर्द' से लेकर 'कालिया' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी बड़ी फिल्मों में इन्होंने कई बड़े रोल निभाए। दरहसल उनका नाम बॉब क्रिस्टो है। बॉब भले ही फिल्मों में खतरनाक विलेन बनते थे लेकिन असली जिंदगी में वे रोमांटिक मिजाज़ के थें। बॉब का भारत पहुंचने का किस्सा बड़ा ही मज़ेदार है। बॉब मस्कट के लिए ऑस्ट्रेलिया से निकले थे लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिलने पर उनको भारत में ही रुकना पड़ा था। एक दिन उन्होंने एक मैगजीन में फेमस एक्ट्रेस परवीन बाबी की एक तस्वीर देखी और देखते ही परवीन से मिलने की ख्वाहिश लिए बॉब मुंबई पहुंच गए।

कौन थे बॉब क्रिस्टो

बॉब क्रिस्टो का जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 1938 में हुआ था। ये वर्ल्ड वॉर-2 के दौरान पिता के साथ जर्मनी गए और वहां इनकी दादी और बुआ ने इनका पालन पोषण किया। बॉब सिविल इंजीनियरिंग में पढ़ाई करने के बाद थिएटर करना शुरू कर दिए। थिएटर करने के दौरान ही बॉब की मुलाकात हेल्गा से हुई जो बाद में उनकी जीवनसाथी बनीं। बॉब का निधन 20 मार्च, 2011 को हार्ट अटैक से कारण हुआ।

बॉब क्रिस्टो का जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 1938 में हुआ था।(Wikimedia Commons)

फोटो देख हो गए थे दीवाने

एक इंटरव्यू में बॉब क्रिस्टो ने ये दिलचस्प किस्सा सांझा करते हुए बताया था कि उन्होंने एक मैगजीन के कवर पेज पर परवीन बॉबी की तस्वीर देखी तो वो एक नजर में दीवाने हो गए और उनसे मिलने की ख्वाहिश में वे जब मुंबई आए तो चर्च गेट के पास उनकी मुलाकात एक फिल्म यूनिट से हुई। वहां पता चला कि कैमरामैन अगले दिन फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' के सेट पर परवीन बॉबी से मिलेगा फिर अगले दिन उनकी सहायता से वे परवीन से मिलने पहुंच गए। लेकिन वहां जब बॉब ने परवीन को देखा तब वह उनके पास गए और बोले- आप परवीन बॉबी नहीं हैं और मैगजीन की कवर दिखाते हुए बोलने लगे ये लड़की परवीन है।

ऐसे हुई बॉब-परवीन की दोस्ती

बॉब की बात को सुनकर परवीन कुछ देर तक हंसती रहीं। फिर वो बोलीं कि वो कभी भी शूटिंग के अलावा मेकअप नहीं करती। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद बॉब क्रिस्टो का नाम परवीन के साथ भी जुड़ा था लेकिन इस बात की कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई। इन्हें साथ में फिल्मों में काम करने का मौका मिला और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों एक-दूसरे के पड़ोस में रहते थे।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।